कोरबा@M4S: राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई )छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कार्यकारिणी घोषित कर दिए दी है। श्री पांडेय द्वारा घोषित कार्यकारिणी में कोरबा के दीपिका निवासी विशाल राजपूत को प्रदेश सचिव बनाया गया है। विशाल राजपूत के अलावा प्रदेश महासचिव, संयुक्त महासचिव और जिला अध्यक्ष की भी घोषणा की गई है। नीरज पांडे ने संगठनात्मक नियुक्ति करते हुए बताया है कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के अनुमोदन से कार्यकारिणी घोषित की गई है ।श्री पांडेय ने विशाल राजपूत समेत नवीन कार्यकारिणी में शामिल सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह भूपेश बघेल और मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को आम जन तक पहुंचा कर संगठन को मजबूत बनाएं। विशाल राजपूत को प्रदेश सचिव बनाए जाने की जानकारी आम होते ही उन्हें बधाई देने लोग उनके निवास पहुंच रहे हैं। उनके शुभचिंतक और कांग्रेस जन इस नियुक्ति पर खुशी का इजहार कर रहे हैं