कोरबा@M4S:आज दिनाँक पालीतानाखार विधायक एवम मुख्यमंत्री अधोसंरचना के उपाध्यक्ष ( राज्य मंत्री ) दर्जा प्राप्त मोहित राम सबसे पहले रायपुर से ग्राम पंचायत चंद्रावती के आश्रित मोहल्ला पटेल पारा मैं हाथियों द्वारा श्याम लाल पिता रघुवीर केरकेट्टा को कल 17 08 22 को जंगल में बुरी तरह कुचलकर जान सहित मार दिया गया था विधायक जी सीधे डी एफ ओ मेडम से फोन से बातकर वन अमला को साथ मे रहने के लिये निर्देश दिए विधायक पूरा वन अमला के साथ पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा आर्थिक सहयोग के रूप में नगद राशि भी अपने ओर से दिए तत्पश्चात विधायक जी उसी मोहल्ला में राम भूषण यादव पिता केवल यादव के घर में हाथी द्वारा चाँवल मक्का चना कोदो नमक को घर के दरवाजा को तोड़कर बहुत अधिक मात्रा में नुकसान पहुंचाया तत्पश्चात विधायक जी ग्राम पंचायत पसान के आश्रित ग्राम तेलिया मार मैं विष्णु राम पिता गोकुल राम उरांव के घर को हाथियों द्वारा अपने दांतो से दीवाल को तोड़कर 10 किलो धनिया महुआ धान चावल को खा गया था उसको भी देखने के बाद विधायक जी ग्राम पंचायत कर्री के आश्रित मोहल्ला तुलबुल में रात को 24 हाथियों के द्वारा पूरा मोहल्ला में भारी मात्रा में तांडव मचाया था ।
विधायक एक एक घर जाकर वन विभाग के अधिकारीयो के साथ मुवायना की तथा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदन दिलाने का आश्वासन दिए हैं उसके बाद विधायक जी ग्राम पंचायत कर्री में ही खिलाड़ी के नतनीन को सांप द्वारा काटने से मृत्यु हो गया था उनके परिवार से मिलने विधायक जी उनके निवास पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर ढाँढस बंधाया । इस पूरे दौरा कार्यक्रम में वन विभाग का पूरा मामला विधायक जी के साथ रहे तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से आनंद मित्तल जुनैद खान सरपंच रोहणी मरावी रमा साहू निर्मला हुजूर लेख राम अहीर जीहरनाम सिंह जी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे