विधानसभा उपक्रम समिति ने संयंत्रों का लिया जायजा व्यवस्थाएं देखी, शासन को सौपेंगे रिपोर्ट

- Advertisement -

कोरबा@M4S: छत्तीसगढ विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सदस्य 23 एवं 24 अगस्त को कोरबा प्रवास पर रहे। इस दौरान टीम के सदस्यों ने राज्य उत्पादन कंपनी के एचटीपीपी सहित अन्य संयंत्रों का जायजा लिया। संयंत्रों में व्याप्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यह जानने का प्रयास किया गया कि राज्य उत्पादन कंपनी के संयंत्रों में जनता की रकम का सदुपयोग हो रहा है या नहीं।  इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी।


दो दिवसीय दौरे में सभापति सत्यनारायण शर्मा सहित समिति के नौ सदस्यों के साथ विधानसभा सचिवालय के सचिव  दिनेश शर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल रहे।  समिति द्वारा कोरबा स्थित ताप विद्युत संयत्रों का दौरा किया गया।  समिति के सदस्यों ने  ताप विद्युत संयत्रों का निरीक्षण एवं अधिकारियों से चर्चा की।  समिति का आगमन 23 अगस्त को हुआ था। उन्होंने  24 अगस्त को सुबह 10:30 बजे  विद्युत संयत्रों का निरीक्षण शुरू किया ।   इसके उपरांत जांजगीर के लिए प्रस्थान करेंगे। विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सदस्यों में धनेन्द्र साहू, लखेश्वर बघेल, कुलदीप जुनेजा,  राजमने बेंजाम,  अनिता योगेन्द्र शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल एवं नारायण चंदेल शामिल रहे।
नए प्लांट स्थापना बगैर विद्युत आपूर्ति असंभव-शर्मा
समिति के सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि समिति यह देखती है कि सार्वजनिक उपक्रमों में जनहित के मद का सदुपयोग हो रहा है या नहीं। निरीक्षण के दौरान पाया है कि संयंत्र में अच्छा काम हो रहा है। नया विद्युत  प्लांट लगाने की आवश्यकता है । शासन के पास  पानी, भूमि व अन्य संसाधन उपलब्ध है। नए पावर प्लांट स्थापना बगैर आगे विद्युत आपूर्ति असंभव है। नए प्लांट की स्थापना जनहित में है। इस दिशा में विद्युत बोर्ड और सरकार को निर्णय लेना है कि आखिर संयंत्र की स्थापना कहा की जाए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!