वार्ड समिति का गठन हो जोन अध्यक्ष का चुनाव हो: नेता प्रतिपक्ष हितानंद

- Advertisement -

कोरबा@M4S:नगर पालिक निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल एवं विपक्षी पार्षदों के द्वारा आयुक्त महोदय एवं जिलाधीश को नगर पालिक निगम कोरबा में गठित 8 जोनो में वार्ड समिति गठन एवं जोन अध्यक्ष निर्वाचन हेतु पत्र दिया गया। आयुक्त महोदय से उनके कार्यालय में मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने उनको बताया कि संविधान के अनुच्छेद 243 एस. में यह प्रावधान है कि प्रत्येक नगर निगम में वार्ड समितियों का गठन किया जाएगा। जिसे जोनल कमेटी भी कहा जाता है। (वार्ड समिति के कार्यालय को जोन कार्यालय कहा जाता है) वार्ड समितियों के गठन का मूल उद्देश्य बड़े नगरी निकाय में नगरीय प्रशासन को नीचे के स्तर तक ले जाना है, ताकि नागरिकों को नगर पालिक निगम की सेवाएं सुगमता से प्राप्त हो सकें और छोटी-मोटी समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर तत्परता से किया जा सके। उन्होंने बताया कि बहुत से लोगों की या वार्ड की बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं जो कि निचले स्तर पर ही निपट जाए तो अच्छा है। बड़े स्तर तक जाते-जाते काफी देर हो जाती है। कई शिकायतें तो बड़े स्तर तक पहुंच भी नहीं पाती हैं। संवैधानिक उपबंध के अनुसार छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 48 में वार्ड समितियों के गठन से संबंधित प्रावधानों के तहत समिति गठन एवं जोन अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू कराने की कृपा करें। वार्ता के पश्चात आयुक्त ने आश्वासन दिया कि उचित कार्यवाही जल्दी ही की जाएगी जिससे निचले स्तर तक की समस्याएं भी उचित समय पर निपट सकें। ज्ञापन देने नेताप्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ,पार्षद ऋतु चौरसिया , शैलेंद्र सिंह, निखिल शर्मा , अजय गोंड , द्रौपती वर्मा , नारायण महंत, सूर्या वर्मा पहुचे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!