कोरबा@M4S:वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बालकोनगर द्वारा अनुभव भवन मे हेल्पेज इंडिया के सहयोग से 50 वरिष्ठ जनो को पौष्टिक खाद्यान्न जिसमें आटा, घी, दाल, ओट्स, हॉरलिक्स, सोया बड़ी, दलिया तथा 35 आर्थिक रुप से कमजोर जनो को आटा दाल व सोया बडी का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालको प्रशासनिक मुख्य अवतार सिंग व विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, बालको चिकित्सालय सी एम ओ डाक्टर विवेक सिन्हा, डाक्टर एस सी पंत, नगर निरीक्षक राकेश मिश्रा एवं इंदू शर्मा उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सफल मंच संचालन पी एल सोनी द्वारा किया गया ।
मास्क सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेस का ध्यान रखते हुआ गरिमामय वातावर मे कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने बुजुर्गों को अपने सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी। नगर निरीक्षक राकेश मिश्रा ने कहा कि 24 घंटे में कभी भी जरूरत पड़े तो मुझसे सीधे संपर्क करें। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा की आप सब हमारे माता पिता तुल्य हैं, आपकी सेवा करना हमारा परम सौभाग्य है। आपकी सेवा के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। आप लोगों के लिए हमारे द्वारा यह भवन बनवाया गया है, आगे भी इस प्रकार की सेवा मैं करता रहूंगा। अवतार सिंग जी ने कहानी सुनाते हुए दान के महत्व को समझाया। डॉक्टर पंत ने सभी बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी एवं अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखने की बात कही। सीएमओ विवेक सिन्हा ने चिकित्सालय में उचित सहयोग का आश्वासन दिया।
वरिष्ठजनों की सेवा भगवान पूजन तुल्य- हितानंद अनुभव भवन बालको में बटा पौष्टिक अनाज किट
- Advertisement -