वरिष्ठजनों का सम्मान हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग:आयुक्त

- Advertisement -

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
सियान सदन घंटाघर कोरबा में किया गया वृद्धजनों का सम्मान

कोरबा@M4S:आयुक्त रणबीर शर्मा ने आज कहा है कि वरिष्ठजनांे का सम्मान हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है, वरिष्ठजनों का सम्मान करना, उनकी बातों को हृदय में धारण करना हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य है। वरिष्ठजनों के पास जीवन का दीर्घ अनुभव होता है, उनका यह दीर्घ अनुभव किताबी पढ़ाई से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण व उपयोगी होता है , हमें उनके अनुभवों को ग्रहण करना चाहिए।
ये विचार आयुक्त शर्मा ने आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस अवसर पर आयोजित वृद्धजनों के सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किए। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग एवं नगर पालिक निगम केारबा के संयुक्त तत्वाधान में सियान सदन घंटाघर केारबा में वरिष्ठजनों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त श्री रणबीर शर्मा ने अपनी उपस्थिति प्रदान की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के द्वारा की गई। अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर दिए गए अपने उद्बोधन में आयुक्त श्री रणबीर शर्मा ने आगे कहा कि हमारे अभिभावक सदैव हमारे हित की बात करते हैं, जीवन में सभी चीजें बार-बार मिल सकती हैं किन्तु हमारे अभिभावक हमें एक बार ही मिलते हैं, उनका सम्मान करना, उनकी बातों को ग्रहण करना, हमारा प्रथम दायित्व है। इस मौके पर उन्होने वरिष्ठजनों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद समाज के ऊपर, हम सभी के ऊपर सदैव बना रहे, आप अपने अनुभवों के द्वारा समाज का, नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की नई पीढ़ी वरिष्ठजनों के सम्मान के प्रति उदासीन हो गई है, जो उचित नहीं है, वरिष्ठजन हमारे सम्माननीय है, उनका आशीर्वाद , मार्गदर्शन तथा उनके दीर्घ जीवन के अनुभव हमें आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं, हम सभी का परम कर्तव्य है कि हम वरिष्ठजनों का पूर्ण सम्मान करें, उनके अनुभवों का लाभ लें तथा उनकी सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखें। सम्मान समारोह के दौरान आयुक्त श्री रणबीर शर्मा एवं सी.ई.ओ.श्री चन्द्रवाल ने वरिष्ठजनों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता मधु पाण्डेय, उप संचालक समाज कल्याण श्रद्धा मेथ्यू, डी.पी.ओ. सतीश प्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार ममता रात्रे, समाज कल्याण अधिकारी डाॅ.शिरीन लाखे एवं मुकेश दिवाकर आदि के साथ काफी संख्या मंे वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!