वन्यजीव कछुआ बिक्री करते हुए तीन आरोपी पकड़े गए

- Advertisement -

कोरबा@M4S:गेरवा घाट नदी पुल के पास तीन संदिग्ध लोग एक झोला में एक जीवित वन्यजीव कछुआ लेकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं । उपरोक्त सूचना पर सीएसईबी चौकी पुलिस द्वारा आरोपीगण उमेश कुमार जायसवाल निवासी ग्राम छपोरा थाना मालखरौदा,लक्ष्मी सोनी निवासी ग्राम छपोरा थाना मालखरौदा एवं धनंजय कश्यप निवासी ग्राम मालदा थाना हसौद जिला जांजगीर चांपा को पकड़कर उनके कब्जे से एक वन्यजीव कछुआ जप्त कर धारा 39/51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम-1972 के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है’
ज्ञात हो कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा समाज में अंधविश्वास फैला कर कछुआ के माध्यम से पैसा झड़ने, रकम दोगुना होने का झांसा देकर धोखाधड़ी की जाती है । आरोपीगण से कछुआ खरीदने वाले के द्वारा भी संभवतः इसी प्रकार का कृत्य किया जाता ,किन्तु पुलिस द्वारा लोगों को ठगे जाने के पूर्व ही उनके योजना को विफल कर दिया गया है ।
कोरबा पुलिस आम जन से अपील करती है कि इस प्रकार के अंध विश्वास में न आएं,ऐसे कृत्य की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!