कोरबा@M4S:एनटीपीसी कोरबा जो कि देश के प्रथम पीढी़ के विद्युत स्टेशन में से एक है, अपनी प्रचालन की 37 साल की सेवाओं के बाद भी विद्युत उत्पादन में नए संयंत्र से कहीं आगे है। यह सिर्फ कहावत नहीं हकीकत है, जो इसकी विद्युत उत्पादन के आंकड़े बयान करते है। लाॅकडाउन के समय में, जब समूचा देश कोरोना बीमारी से बचने के लिए घरों में बंद था, आवश्यक सेवा क्षेत्र में होने के नाते छत्तीसगढ़ के सभी स्टेशन में विद्युत उत्पादन जारी है। उनमें से एनटीपीसी कोरबा द्वारा 25 मार्च से 10 जुलाई तक 96.24 प्रतिशत पीएलएफ पर 6486.02 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर एनटीपीसी के सभी स्टेशनो में अव्वल है, साथ ही देश में दुसरे स्थान पर है। एनटीपीसी कोरबा स्टेशन 26000 मेगावाट विद्युत उत्पादन कर छत्तीसगढ़ केे साथ साथ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दामन, दीव, दादर एवं नगर हवेली, कर्नाटक, तेलेगांना, आंध्रप्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, उत्तर प्रदेश, झारखंड एवं बिहार को भी जगमगा रहा है। इस उपलब्धि के लिए कार्यकारी निदेशक श्री अष्विनी कुमार त्रिपाठी का कहना है कि यह कीर्तिमान कर्मचारियों के कार्यकुषलता एवं सही प्रचालन एवं अनुरक्षण के कारण ही संभव हो पाया है।
लाॅकडाउन में भी कोरबा स्टेशन पूरे NTPC में विद्युत उत्पादन में अव्वल
- Advertisement -