लटक रहा विद्युत प्रवाहित तार, हादसे का खतरा विद्युत वितरण विभाग के अफसर नहीं दे रहे ध्यान

- Advertisement -


कोरबा@M4S: जमनीपाली से इंदिरानगर तक बिछा 11 केवी तार कई बार टूट कर नीचे गिर चुका है। वितरण विभाग ने तार को जोड़ दिया, इससे तार कई स्थान पर नीचे झुक गया है। हवा चलने पर तारों के आपस में टकराने से निकलने वाली चिंगारी से लोगों में भय बना रहता है। शिकायत करने के बाद भी वितरण विभाग ने अब तक तार नहीं बदला।
बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए काफी राशि खर्च करने के बावजूद शहर में पुराने जर्जर पोल और लटकते तारों से आपूर्ति की जा रही है। खुले में ट्रांसफॉर्मर का सर्किट लोगों के लिए जोखिम भरा हो गया है, पर वितरण विभाग की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। ऐसी ही स्थिति जमनीपाली से इंदिरानगर तक बिछे 11 केवी लाइन की है। जर्जर खंभों में 11 केवी कमजोर तार लटक रहे हैं। कई जगह ज्वाइंट खंबा से दूर होने से तार नीचे झुक गए हैं। ऐसा लगता है कि कभी भी टूट कर गिर जाएंगे। तार ढीले होने पर हल्की हवा चलने पर आपस में टकरा जाते हैं, इनसे निकलने वाली चिंगारी किसी आतिशबाजी से कम नहीं लगती है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कई बार 11 केवी तार टूट कर घर के सप्लाई वायरों पर गिर चुका है। इससे घरों में रखे सामान फ्रीज, टीवी व बिजली के अन्य उपकरण खराब हो गए हैं। बरसात के मौसम में इन खंभों में करंट भी आ जाता है। पशुओं की जान भी जा चुकी है। वितरण विभाग शिकायत के बाद समस्या को दूर करने में रुचि नहीं दिखा रहा। उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर क्षेत्रीय पार्षद विजय कुमार साहू ने वितरण विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा, पर समस्या जस की तस बनी हुई है।
सप्लाई तार में गिरने से घर के उपकरण खराब
बस्ती में निवासरत मनीष साहू का कहना है कि 11केवी तार कई बार टूट कर नीचे गिर चुका है, फिर भी बिजली कर्मी तार बदलने की बजाय उसे जोड़ कर चले जाते हैं, इससे तार गिरने का यहां खतरा बना रहता है। तार टूट कर कई लोगों के घर के सप्लाई वायर में गिर चुका है। इससे घर में रखा टीवी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो चुके हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!