कोरबा@M4S: शासन की कुपोषण नियंत्रण की महत्वाकांक्षी योजना रेडी टू ईट वितरण को लेकर बड़ी अनियमितता सामने आई है। गोकुल नगर में इसे खपाते पकड़ गया। रामपुर चौकी पुलिस ने शासकीय पोषण आहार की अफरा तफरी की सूचना मिलते ही टीम के साथ गोकुल नगर में दबिश दी। जहां एक मकान के सामने खड़ी पिकप वाहन को जब्त कर थाने में ले आयी । जिसके बाद पुलिस ने यह मामला महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंप दिया।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 6 माह से 6 वर्ष के नौनिहालों ,किशोरियों,गर्भवती एवं शिशुवती माताओं के पोषण के लिए कार्य किया जा रहा है। पूर्व में स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से रेडी टू ईट कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा था । गेहूं ,सोया ,चना ,मूंगफली मिश्रित पौष्टिक पोषण आहार रेडी टू ईट य माह से 3 वर्ष तक के बच्चों ,गर्भवती एवं शिशुवती माताओं के लिए प्रत्येक मंगलवार को दिए जाने का प्रावधान है ताकि उन पर कुपोषण की काली छाया न पड़े ,कुपोषित हितग्राही इसके दायरे से बाहर निकल सकें। लेकिन 24 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कैबिनेट में लिए गए निर्णय अनुसार सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का हवाला देकर राज्य बीज निगम की स्थापित इकाईयों के माध्यम से स्वचलित मशीनों के माध्यम से रेडी टू ईट का उत्पादन करने का निर्णय लिया है । 1 अप्रैल से राज्य बीज निगम की स्थापित इकाईयों के स्वचलित मशीनों के माध्यम से तैयार रेडी टू ईट बच्चों तक पहुंचाई जा रही है। जिले में राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम की इकाई छत्तीसगढ़ एग्रो फूड कार्पोरेशन लिमिटेड को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। आपूर्तिकर्ता फर्म को कोरबा में सभी पुराने समूहों का अनुबंध समाप्त हो जाने की वहज से न केवल रेडी टू ईट तैयार करना है वरन सभी 10 परियोजनाओं के 2565 आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचाने का भी दायित्व दिया गया है। लेकिन फर्म जहां समय पर रेडी टू ईट पहुंचाने में नाकाम रहा है वहीं बलरामपुर जिले की तर्ज पर रेडी टू ईट की अफरातफरी करने की जुगत में लगा है । 5 अक्टूबर को कोरबा ग्रामीण परियोजना के दोंदरो सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्रों में हितग्राहियों के लिए प्रदाय किए जाना वाला 28 बोरी रेडी टू ईट जिल्गा गोदाम से निकलकर जिला जेल के पीछे स्थित गोकुलनगर में सरस्वती देवी नामक वयोवृद्ध महिला के मकान में पाया गया। सफेद रंग की पिकअप क्रमांक सीजी -12 बीई -3674 के माध्यम से यह रेडी टू ईट डम्प किया गया। मोहल्लेवासियों की जैसी ही इस अफरातफरी पर नजर पड़ी उनमें से जागरूक नागरिक ने रामपुर पुलिस को तत्काल सूचना दे दी। रामपुर चौकी प्रभारी कृष्णा साहू के नेतृत्व में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई । पुलिस के आने से पहले ही वाहन चालक वाहन छोंड़ फरार हो गया था । लिहाजा पुलिस ने जहां सरस्वती देवी नामक वयोवृद्ध महिला के 28 बोरी रेडी टू ईट रखे कक्ष को सील कर दिया वहीं वाहन में शेष रखे 132 बोरी रेडी टू ईट को जब्त कर चौकी में खड़ा कर दिया । रामपुर चौकी प्रभारी ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए 7 अक्टूबर को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पत्र लिखा। डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग ने 10 अक्टूबर को सीडीपीओ कोरबा शहरी को तत्काल जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रभारी सीडीपीओ श्रीमती संगीता कोरम मंगलवार को प्रकरण की जांच करने पहुँची। जहाँ जांच के दौरान रेडी टू ईट वितरणकर्ता ने बताया कि सरस्वती देवी का लड़का उसका मित्र है । जिसे वह पैसे उधार लिया था ,जिसे चुकाने जाते जाते वह कुछ समय गोकुलनगर में रुका था। इस बीच इसके मालिक का फोन आया जिसमें उसे तत्काल आने की बात कही गई । आनन फानन में वो 28 बोरी रेडी टू ईट अपने दोस्त के यहाँ डम्प कर आकर ले जाने की बात कहकर जा रहा था। तभी स्थानीय लोगों ने रेडी टू ईट के अफरातफरी की शिकायत कर दी। जांच के दौरान मौके पर पर्याप्त रेडी टू ईट पाया गया। सीडीपीओ बुधवार को जांच प्रतिवेदन डीपीओ को आवश्यक कार्रवाई हेतु सौंपी।बहरहाल इस लापरवाही के बाद दोंदरो सेक्टर के बच्चों को रेडी टू ईट इस माह मिलेगा या नहीं इस पर भी संशय बना हुआ है।
रेडी टू ईट वितरण में घोर लापरवाही वितरण की बजाय घर से किया गया बरामद
- Advertisement -