राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चैतमा में स्वच्छता अभियान चलाया

- Advertisement -

कोरबा@M4S: भारत सरकार युवा मंत्रालय क्षेत्रीय निर्देशालय भोपाल अधिकारी ए एस कबीर, युवा अधिकारी दीपेंद्र उपाध्याय, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ समरेन्द्र सिंह ,अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा ,जिला संगठन कोरबा प्रो वाय के तिवारी ,प्राचार्य संरक्षक एच आर निराला के निर्देश पर कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे के मार्गदर्शन में क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के उद्देश्य से स्वच्छता ही सेवा सफाई अभियान की उद्देश्य से आज ग्राम पंचायत चैतमा में बुधवारी बाजार में वालेंटियर राष्ट्रीय सेवा योजना ने स्वच्छता अभियान चला कर दस बोरी सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित कर सुरक्षित निपटारा किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की स्वच्छता अभियान राजनीति से मुक्त अभियान हैं. जो देशभक्ति से प्रेरित हैं. प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य हैं कि भारत को स्वच्छ देश बनाने के लिए केंद्र सरकार के इस अभियान में अपनी भूमिका अदा करे. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने अपने समय में नारों द्वारा लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया था.
मगर लोगों की कम रूचि के चलते वे अपने लक्ष्य में कामयाब नही हो पाए थे. मगर वर्तमान समय में शिक्षक छात्र तथा आम आदमी हर्ष एवं उल्लास के साथ इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. भारत में गंदगी बहुत हैं. ये यहाँ के लोगों की मानसिकता बनी हुई हैं, कि अकेले व्यक्ति के करने से क्या स्वच्छता के प्रति आम जनता को जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत चैतमा में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया। आज के स्वच्छता अभियान में स्वयं सेवक ऋषभ, दुर्गा, रीना, निशा, अंजली, हेमपुष्पा, अश्विनी, रितिक, निशा, अल्का, तेजश्वनी, सतीश, सुमन, प्रियंका, अनुराधा, सोनिया, सरस्वती, दुर्गेश, विधुन, रविशंकर, अरुण, प्रकाश, रोशनी, रीमा, चन्दरलता एवं शिवनाथ सिह तंवर शाला विकास समिति सदस्य ने सहभागिता निभा कर स्वच्छता का संदेश दिया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!