कोरबा@M4S:क्षेत्रीय निर्देशालय भोपाल ए एस कबीर ,युवा अधिकारी दीपेंद्र उपाध्याय , राज्य संपर्क अधिकारी डॉ समरेन्द्र सिंह, डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक रा से यो बिलासपुर यूनिवर्सिटी, प्रो वाय के तिवारी जिला संगठक कोरबा, प्राचार्य संरक्षक एच आर निराला के निर्देश पर एवं कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत चैतमा बस स्टैंड में स्वयं सेवकों ने यातायात नियम लिखी तख्तियों और नारों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों से अवगत करा रहे थे। यातायात के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सिर सलामत तो सब सलामत, इसलिए बाइक चलाते समय में हेलमेट का प्रयोग करें। चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए।
वाहन चलाते समय नियमों, चिन्हों एवं संकेतों का पालन करें। काली फिल्म और हूटर का प्रयोग न करें। वाहन चलाते समय 10 मीटर की दूरी बनाए रखें। बच्चों को वाहन चलाने के लिए प्रेरित न करें। बिना लाइसेंस और शराब पीकर वाहन न चलाए। सावधानी से सड़क पार करें व सदैव सड़क के बाई ओर चलें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। दो पहिया वाहन पर किसी भी हाल में तीन सवारी न चलें। कहा कि यातायात नियमों का पालन कर एक तरफ जहां आप खुद सुरक्षित रहेंगे, वहीं परिवार भी सुरक्षित रहेगा। यातायात नियमों के प्रति जागरुकता ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकती है।जीवन अनमोल है, इसलिए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। यातायात नियमों का पालन कर हम इसे सुरक्षित कर सकते है।वरिष्ठ ब्यख्याता वाणी विलास शर्मा, पी टी आई शिक्षक नबीउल्ला सिद्दिकी, ब्यख्याता सुरेन्द्र सिंह नेटी ने सहयोग प्रशंसा की । सौ से अधिक स्वयं सेवक के साथ कार्यक्रम अधिकारी यातायात रैली में शामिल रहे।