राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चैतमा स्वयं सेवकों ने चलाया पोषण जागरूकता अभियान

- Advertisement -

कोरबा@M4S क्षेत्रीय निर्देशक भोपाल एस कबीर, युवा अधिकारी दीपेंद्र उपाध्याय, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ समरेन्द्र सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, जिला संगठन कोरबा प्रो वाय के तिवारी, प्राचार्य संरक्षक एच आर निराला जी के निर्देश पर कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे के मार्गदर्शन में स्वयं सेवकों ने पोषण पखवाड़ा जनजागरूकता अभियान शासकीय मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पोषण से संबंधित जानकारी दिया गया।एवं पोषण मानव श्रृंखला बना कर बच्चों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण बच्चों’ का कद एवं वजन संबंधी माप और लैंगिक रूप से संवेदनशील जल प्रबंधन, एनीमिया तथा स्वस्थ मां व बच्चे के लिए पोषक भोजन के उद्देश्य मातृ समूहों बच्चों और गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली माताओं के दैनिक जीवन में पोषण भोजन के महत्व को बताया गया।पोषण जागरूकता कार्यक्रम में मीडिया स्कूल के शिक्षक प्रधान पाठक साहू , बलराम झत्रीय, पोर्ते , सोनी मैडम, प्राथमिक विद्यालय से शिक्षक जायसवाल सर एवं स्वयं सेवकों ने पोषण जागरूकता रैली,पोषण चित्रकला के माध्यम से स्वयं सेवक राहुल, अमीर लाल, राजेश, महिमांशु, विनोद, सुरभि, रोशनी कैवर्त, सुमन, प्रियंका, आँचल, चंद्रलता, रोशनी नेटी, आमनी, रंजीता, मीनाक्षी, ममता, जागृति, दीपक कुमारी, मधु, प्रियंका धनवार, सुमिता, प्रतिज्ञा, सानिया, यवन्तिका, राजकुमारी, नीलिमा, अल्का कंवर, अर्चना, तेजश्वनी, सोनिया, रीमा, हेमलता, सरस्वती, काजल किरण, त्रम्बेश्वरी,टंकेश्वरी, रितु, जमुना पोषण पखवाड़ा जागरूकता अभियान में सहभागिता रही हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!