राशिफल 19 अगस्‍त : गुरु और केतु धनु राशि में, मीन वालों की बाधाएं होंगी दूर, कन्या राशि वाले ले सकते हैं कर्ज, जानें अन्य राशियों का हाल

- Advertisement -

ग्रहों की स्थिति – मंगल मेष राशि में हैं। शुक्र और राहु मिथुन राशि में हैं। सिंह राशि में अमावस्‍या बन रहा है। सूर्य, बुध और चंद्रमा सिंह राशि में बने हुए हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में गोचर में चल रहे हैं। मन पर इस समय थोड़ा खराब असर पड़ सकता है। यह काल पुरुष का पंचम भाव है। काल पुरुष का पंचम भाव, मन, विद्या, निर्णय लेने की क्षमता आदि पर असर डालता है। बचकर पार करने की आवश्‍यकता है।

राशिफल-
मेष – मन पर काबू करें। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। झगड़ा-तकरार से बचें। प्रेम में कोई निर्णय न लें। नकारात्‍मक हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार ठीक-ठाक चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें। सफेद वस्‍तु का दान करें।
वृषभ – घर की स्थिति ठीक नहीं दिख रही है। तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बन सकती है। कोई खराब समाचार मिल सकता है। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। सीने में विकार की आशंका है। रक्‍तचाप में थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन – पराक्रम आपका साथ देगा। लेकिन भाई-बहन की स्थिति थोड़ी सी गड़बड़ हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक रूप से आप ठीक चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क – मुख रोग या नेत्र रोग से परेशान रहेंगे। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें, वाणी पर नियंत्रण रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार ठीक ठाक, प्रेम भी ठीक-ठाक रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।
सिंह – मन को बहुत ध्‍यान से सुनिएगा। काबू में रखिएगा। मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखिएगा। एकदम स्‍लो भी मत होइएगा। बैलेंस बनाने की कोशिश करिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक-ठाक कहा जा सकता है। पीली वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या – शासन-सत्‍ता पक्ष से परेशानी रहेगी। मन परेशान रहेगी। कर्ज की स्थिति आ सकती है। खर्च की अधिकता रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम रहेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

तुला – आर्थिक मामले सुलझेंगे लेकिन कुछ विवादास्‍पद समाचार मिलने से थोड़ा मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा नहीं चल रहा है। प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं है। सामान्‍य कहा जा सकता है। शनिदेव की अराधना करते रहें। कुछ भी सफेद वस्‍तु का दान करें।
वृश्चिक – शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। पिता से कुछ अनबन, पैतृक सम्‍पत्ति में कुछ समस्‍या, राजसत्‍ता पक्ष से भी बहुत अच्‍छे समाचार की प्राप्ति नहीं दिख रही है। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक रहेगा। प्रेम भी मध्‍यम गति से चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु – भाग्‍य पर भरोसा न करें। जितना करेंगे उतना ही पाएंगे। बल्कि भाग्‍य की तरफ से कुछ रोड़े भी अटकेंगे। फिर भी कोई नुकसान नहीं है। मान-सम्‍मान के प्रति थोड़ा ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार मध्‍यम गति से चलेगा। सूर्यदेव को जल दें। ओम नम: शिवाय का जाप करें।

मकर – चोट लग सकती है। कोई नुकसान हो सकता है। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम, व्‍यापार तीनों मध्‍यम गति से चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कुंभ – जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार में कोई नया कदम न उठाएं। जो चल रहा है उसे ही चलने दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार मध्‍यम है। मां काली और गणेश जी की अराधना करें।

मीन – शत्रु परास्‍त होगा। राह के रोड़े हट जाएंगे। लेकिन कुछ बातों को लेकर आप भी डिस्‍टर्ब रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक-ठाक कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!