राशिफल 07 अगस्‍त: वृषभ राशि वालों के आर्थिक मामले सुलझेंगे, मकर राशि वाले व्‍यापार को लेकर रहें सतर्क, देखें सभी राशियों के बारे में

- Advertisement -

ग्रहों की स्थिति- शुक्र और राहु मिथुन राशि में हैं। सूर्य और बुध कर्क राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। मंगल और चंद्रमा मीन राशि के हो चुके हैं। मंगल और चंद्रमा मिलकर लक्ष्‍मी योग का निर्माण कर रहे हैं। शुक्र और राहु एक खराब योग की तरफ है। सूर्य, बुध कर्क राशि का अच्‍छे योग में हैं। गुरु और केतु सामान्‍यत: ठीक हैं। शनि और गुरु दोनों ही वक्री गति से चल रहे हैं। यह युग्‍म ठीक नहीं है। शुक्र और राहु का एक साथ होना भी ठीक नहीं है। कुल मिलाकर अभी बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। धीरे-धीरे ठीक हो जाएंगे। धैर्यपूर्वक रहें। अपना ध्‍यान रखें।

राशिफल-
मेष-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मानसिक परेशानी, खर्च की अधिकता आपको परेशान कर सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक रहेगा। व्‍यापार में लेन-देन में परेशान हो सकते हैं। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। सूर्यदेव को जल देते रहें। ओम नम: शिवाय का जाप करते रहें।

वृषभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं रहेगा। प्रेम की स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी। व्‍यवसायिक स्थिति आपकी ठीक है। मां काली की अराधना करें।
मिथुन-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। आंख में या सिर में थोड़ी परेशानी दिख रही है। ध्‍यान रखिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार पहले से बेहतर स्थिति में दिख रहा है। गणेश जी की वंदना करें।

कर्क-भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। पहले से सुधार होगा। शारीरिक, मानसिक, प्रेम, व्‍यापारिक हर दृष्टिकोण से बढि़या समय है। बस बजरंग बली की शरण में रहें।उनसे दूर न हों।

सिंह-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानी हो सकती है। कोई बहुत बड़ी विपत्ति नहीं रहेगी लेकिन परेशानी हो सकती है। बचकर पार करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्‍भव है। उत्‍तम समय है। रंगीन बने रहेंगे। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समय है। पीली वस्‍तु दान करें। शनिदेव की शरण में बने रहें।

तुला-रोग,ऋण,शत्रु पर भारी पड़ेंगे। विरोधी भी पक्ष में आ जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से रुक-रुककर चलते रहेंगे। पीली वस्‍तु दान करें। शनिदेव की शरण में बने रहें।

वृश्चिक-विद्यार्थियों के लिए उत्‍तम समय है। जो विद्यार्थी धर्म,कर्म की पढ़ाई करते हैं। ज्‍योतिषी हैं। कर्मकांडी हैं। शुभता से या पवित्रता का पाठ करते हैं। उनके लिए उत्‍तम समय है। साहित्‍यकारों के लिए और कविताएं लिखने वालों के लिए भी उत्‍तम समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार और सारी चीजें ठीक ठाक चल रही हैं। प्रेम में थोड़ी सी तू-तू, मैं-मैं से बचें। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान शिव की शरण में रहें।

धनु-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी का योग बन रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा और व्‍यापार पहले से बेहतर है। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

मकर-पराक्रमी बने रहेंगे। यह पराक्रम ही आपको सफलता दिलाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम खराब स्थिति में है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कोई नुकसान न हो इसका ध्‍यान रखें। काली जी की शरण में बने रहें।

कुंभ-पूंजी निवेश अभी न करें। धनागमन होता रहे।स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अभी ठीक चल रहा है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन-नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!