रायपुर@M4S:प्रदेश की कक्षा एक से 8 तक का योगात्मक (समेटिव) राज्य स्तरीय आकलन 9 से 14 दिसम्बर तक किया जाना हैै। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा इसकी समय-सारणी जारी कर दी गई है। कक्षा एक और 2 में पेपर पेंसिल टेस्ट लिया जाएगा अर्थात प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे। यह प्रश्न पत्र 5 दिसम्बर तक पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा जिला मुख्यालय मे पहुंचा दिए जाएंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम की अध्यक्षता और प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी की उपस्थिति में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रश्न पत्रों को स्कूलों में समय पूर्व पहुंचाने के लिए आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया कि स्कूलों में विद्यार्थियों की दक्षता संवर्धन के लिए लर्निग आउटकम्स आधारित अभ्यास कराएं जाए। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट में अकादमिक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। जिसमें प्रमुख पाठ्यक्रम की तैयारी और अभ्यास के लिए प्रादर्श संग्रह, रूब्रिक्स, टीडीएम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसके माध्यम से विद्यार्थी शाला में अभ्यास कर सकते है। इसके अलावा समझ की डायरी ’अवसर‘ कक्षा एक से तीन की अभ्यास की पुस्तिकाएं वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। यह लर्निग आउटकम्स पर आधारित है। इसका भी कक्षाओं में अभ्यास कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। समय-सारणी और पाठ्यक्रम को भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। योगात्मक आकलन-1 के दौरान निरीक्षण कार्य की आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए।
उल्लेखनीय है कि सत्र 2018-19 में छत्तीसगढ़ राज्य की समस्त शासकीय प्रारंभिक शालाओं में बेसलाइन राज्य स्तरीय आकलन किया गया, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों के आकलन के लिए विशेष पहचान बना चुका है। कक्षा पहली से आठवीं के लिए आयोजित इस राज्य स्तरीय आकलन द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप, आगामी योजना निर्मित की जाएगी। वर्तमान में कक्षा 9वीं में आकलन का दायित्व माध्यमिक शिक्षा मंडल को सौपा गया है। विभाग की मंशा सत्र 2018-19 में कक्षा 9वीं को भी राज्य स्तरीय आकलन मिडलाइन में करने की है, ताकि गुणवत्ता संवर्धन गतिमान रहे और उसकी तारतम्यता बाधित नहीं हो।