गणतंत्र दिवस समारोह में मार्च पास्ट सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी, कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया
कोरबा@M4S:सत्तरहवां गणतंत्र दिवस कोरबा जिले में धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर आज प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का भी वाचन किया। श्री अग्रवाल ने कोरबा वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अग्रणी छत्तीसगढ़ के निर्माण में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर अनेकता में एकता के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योग और पीटी का प्रदर्शन किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिल के 12 शहीदों के परिजनों का शाल श्रीफल भेंट कर विशेष सम्मान किया गया और उनकी शहादत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। समारोह में महापौर रेणु अग्रवाल, राजकिशोर प्रसाद, श्याम सुंदर सोनी, श्रीकांत बुधिया, भावनानी, संगीता सक्सेना, उषा तिवारी,सुरेश सहगल,दिनेश सोनी,सुभाष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिह मीणा, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, नगर निगम आयुक्त रणबीर शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्य समारोह में सशस्त्र सुरक्षा बलों, एनसीसी और स्काउट गाईड की 12 दलों ने परेड कमांडर आरआई संजय कुमार साहू एवं सूबेदार भूनेश्वर कश्यप के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
मार्च पास्ट में एसआई आर.एन चैधरी के नेतृत्व में केंद्रीय सुरक्षा बल, प्लाटून कमांडर ललित सिंह राज के नेत्त्व में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, एसआई कमलेश कुमार शेंडे के नेतृत्व में जिला पुलिस बल पुरूष, एएसआई नीलम केरकेट्टा के नेतृत्व में महिला जिला पुलिस बल और एएसआई श्री अजय सोनवानी के नेतृत्व में होमगार्ड के दल शामिल हुए। सीनियर डिविजन एनसीसी बालक समूह द्वारा श्री विशंभर सिंह के नेतृत्व में, सीनियर डिविजन एनसीसी बालिका समूह द्वारा कुमारी रागिनी राजपूत के नेतृत्व में, जुनियर डिविजन एनसीसी बालक समूह द्वारा श्री राहूल सिंह चैहान के नेतृत्व में और जुनियर डिविजन एनसीसी बालिका समूह द्वारा कुमारी काजल चैहान के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। स्काउट गाईड वर्ग में श्री पप्पू चंद्रा के नेतृत्व में स्काउट दल और कुमारी प्रीति पटेल के नेतृत्व में गाईड दल ने भी मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धून बजाई गई।
परेड में जिला पुलिस बल प्रथम- गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल में परेड की प्रस्तुति दी गई। परेड प्रोफेशनल में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल, द्वितीय स्थान छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और तृतीय स्थान महिला जिला पुलिस बल को प्राप्त हुआ। छत्तीसगढ़ नगर सेना और केंद्रिय औद्योगिक सुरक्षा बल के दलों को परेड के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया। नान प्रोफेशनल परेड सीनियर वर्ग में एनसीसी सीनियर विंग को प्रथम और एनसीसी सीनियर डिविजन के दल को द्वितीय स्थान, नान प्रोफेशनल जूनियर वर्ग में गाइड दल प्रथम, स्काउट दल को द्वितीय और एनसीसी जूनियर विंग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। एनसीसी जुनियर डिविजन के दल को सांत्वना पुरस्कार मिला।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में न्यू एरा प्रोगे्रसिव स्कूल को प्रथम पुरस्कार- गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आठ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रेणी में न्यू एरा प्रोगे्रसिव स्कूल को प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा को द्वितीय ओैर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका आश्रम कोरबा की छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुती को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
43 अधिकारी कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिले पुरस्कार- गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 43 अधिकारी, कर्मचारियों को राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज पुरस्कृत किया। इनमें पीजी कालेज के सहायक प्राध्यापक डा. संदीप शुक्ला, सहायक जनसंपर्क अधिकारी कमल ज्योति, नायब तहसीलदार गुरूदत्त पंचभाई, सहायक प्राध्यपिका अल्मास नईम, कोतवाली के एसआई श्री हेमंत पाटले, नायब तहसीलदार श्री पवन कोसमें, कार्यपालन अभियंता आर.पी. शुक्ला, कमल साहू, तरूण ठाकुर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राठौर, मलेरिया अधिकारी डा. राकेश अग्रवाल, जिला शिक्षा समन्वयक रामेश्वर जायसवाल, बाल संरक्षण अधिकारी श्री दयादास महंत, स्टेनोंग्राफर श्री चितरंजन कुमार, नेटवर्क इंजीनियर जागेन्द्र कुमार और जगजीत सिंह, मत्स्य निरीक्षक श्री फलेश्वर सिंह, उप अंकेक्षक हरिकृष्ण चैहान, कनिष्ठ सहायक धनिंजय पटेल, लेखापाल अनिल कुमार धामेचा, श्रीमती कंचनबाला नाथ, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डा. मयंक गोस्वामी, सहायक गे्रड दो सुभाष कुमार द्विवेदी, ग्रामीण कृषि
विस्तार अधिकारी संजय पटेल, संगणक डाटा एंट्री आपरेट प्रमोद कुमार राठौर, व्याख्याता पंचायत गौरव शर्मा, सहायक गे्रड तीन श्रीमती अनिता कंवर, वाहन चालक डीव्हीआर पटनायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सावित्री कंवर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उर्मिला कंवर, लेब टेक्नीशियनन जमुना प्रसाद कुर्रे, हैंडपंप तकनीशियन के.पी.मिश्रा, आबकारी भृत्य चंद्रशेखर तिवारी, बहोरन दास, माली हरिदयाल कौशिक, अधीक्षक आदिवासी बालक आश्रम गढ़उपरोड़ा अमृतलाल राज, अधीक्षक द श्रेणी आदिवासी कन्या छात्रावास सेन्हा कुमारी सपना लकड़ा, अधीक्षक एकलब्य आवासी विद्यालय छुरीकला श्रीमती शशि कंवर, निरीक्षक थाना प्रभारी यातायात श्याम सुंदर पटेल, निरीक्षक जिविशा प्रभारी विनोद कतलम, आरक्षक 277 दुर्गेश राठौर, आरक्षक रामू कुर्मी और आरक्षक 353 विनोद सिंह शामिल हैं।
झांकी में नगर पालिक निगम प्रथम- शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकी प्रस्तुति में नगर पालिक निगम को प्रथम पुरस्कार, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कायाकल्प योजना, समग्र स्वास्थ्य समग्र विकास की अवधारणा पर आधारित स्वास्थ्य विभाग की झांकी को द्वितीय, छात्रावास के बेहतर संचालन एवं देवगुड़ी प्रदर्शन पर आधारित सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार एवं बच्चों के कुपोषण दूर करने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदर्शित झांकी को सान्तवना पुरस्कार प्रदान किया गया। अशासकीय झांकी अंतर्गत एनटीपीसी को पुरस्कृत किया गया। समारोह में कुल 18 विभाग- वन विभाग, लोक सेवा यांत्रिकी, जिला व्यापार एवं उद्योग, जल संसाधन, जिला पंचायत, पशुधन, कृषि, मत्स्य पालन, के्रडा, शिक्षा विभाग और एसईसीएल, बालको झांकी प्रदर्शन में शामिल हुए।