कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ राइजिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एसोसिएशन के प्रमुख मार्गदर्शक अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक पं मोरध्वज वैष्णव एवं प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.गिरीश केशकर के नेतृत्व में कलेक्टर रानू साहू से सौजन्य मुलाकात किया। इस दौरान कलेक्टर द्वारा एसोसिएशन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया।
एशोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर एवं प्रमुख मार्गदर्शक पं मोरध्वज वैष्णव ने बताया कि कोरबा जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हर विधा में एक से बढ़कर एक प्रतिभावान कलाकार मौजूद हैं बस उन्हें प्रशिक्षण देने, अवसर और संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। उन्होंने कलेक्टर रानू साहू को अवगत कराते हुए जिले के कलाकारों को संसाधन उपलब्ध कराते हुए स्थानीय स्तर पर प्राथमिकता से अवसर उपलब्ध कराने का आग्रह किया। कलेक्टर ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को हर संभव अवसर एवं संसाधन उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला क्षत्रपाल सिंह कंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा नूतन कुमार कंवर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सुनील कुमार नायक, एडिशनल एसपी अभिषेक कुमार वर्मा, ट्रेजरी ऑफिसर जी.एस. जागृति, जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर कलेंडर भेंट करते हुए उन्हें एसोसिएशन के कार्यों और आगामी योजनाओ से अवगत कराया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रमुख मार्गदर्शक पं मोरध्वज वैष्णव, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, प्रांतीय उप कोषाध्यक्ष हरिराम पटेल, आशा आज़ाद, प्रदीप बलभद्र, बबिता बलभद्र, भारती चौरसिया, मीना सोनी, यशोदा कंवर, राकेश कुमार मिरी, कपिल सवैये, सुरजीत खांडेकर आदि उपस्थित थे।
राइजिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के वार्षिक कैलेंडर का कलेक्टर रानू साहू ने किया विमोचन
- Advertisement -