रक्षा बंधन को एक रक्षा सूत्र मास्क और सेनिटाइजर के साथ विशेष डिजिटल रक्षा बंधन प्रतियोगिता आयोजित

- Advertisement -

कोरबा@M4S:राष्ट्रीय वन्देमातरम जनशक्ति संगठन तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद (CGKSSVP) प्रदेश इकाई के तत्वावधान में रक्षा बंधन के पावन अवसर पर 3 अगस्त 2020 को “एक रक्षा सूत्र मास्क और सेनिटाइजर के साथ” “विशेष डिजिटल रक्षा बंधन प्रतियोगिता” आयोजित किया जा रहा हैं । इस “विशेष डिजिटल रक्षा बंधन प्रतियोगिता” में 3 अगस्त रक्षा बंधन दिवस पर कोविड -19 के रोकथाम और सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए बहनों द्वारा अपने भाईयों को मास्क और सेनिटाइजर के साथ रक्षा सूत्र बाँधते हुए अपनी फोटो और शार्ट वीडियो भेजनी हैं । फ़ोटो और शार्ट वीडियो के साथ प्रतिभागी का नाम , पता, मोबाइल नम्बर, कार्यालय/विभाग/संस्था में कार्यरत है तो पद एवं कार्यालय/संस्था का नाम लिख कर , उस फोटो एवं शार्ट वीडियो को छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के व्हाट्सअप नंबर – 81200-90331 , 91099-24181 पर दिनाँक 3 अगस्त से 5 अगस्त 2020 के बीच भेजना हैं ।
राष्ट्रीय वन्देमातरम जनशक्ति संगठन तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के पदाधिकारी- दीपक भास्कर, स्मिता सिंह, डॉ.चंचल कौशिक,राजेश्वरी चंद्रा, पिंकी साहू,सुचिता पाटले, योगिता चंद्रा, नेहा साहू, रोमा ,पूर्णिमा, पूजा साहू, मीना सोनी, सिमरन कौर, नीता दुवा ,राखी मंडल ,दिलेश्वरी साहू, अंकिता जायसवाल ने सभी लोगों और प्रतिभागियों से अपील की हैं कि रक्षा बंधन के अवसर पर वे स्वयं अपने, अपने परिवार की सुरक्षा हेतु कोविड -19 के रोकथाम और बचाव के लिए अनिवार्य रूप से मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करते हुए रक्षा बंधन का त्योहार मनाएँ तथा सर्व समाज और समुदाय को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क और सेनिटाइजर का नियमित उपयोग करने के लिये प्रेरित करें। आयोजन प्रभारी दीपक भास्कर ने बताया कि इस रक्षा बंधन के अवसर पर हम सभी मिलकर अपना एवं अपने परिवार की रक्षा का संकल्प लेकर अपने राष्ट्र की सुरक्षा हेतु कोविड 19 के रोकथाम और बचाव के लिये सभी जरूरी सुरक्षात्मक उपाय करते हुए अपना अमूल्य योगदान देंगे । आयोजन प्रभारी दीपक भास्कर एवं स्मिता सिंह ने बताया कि जिस प्रतिभागी की फोटो और शार्ट वीडियो स्पेशल और यूनिक होगी, ऐसे पाँच फोटो और पाँच शार्ट वीडियो को राष्ट्रीय वन्देमातरम जनशक्ति संगठन तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद (CGKSSVP) द्वारा आगामी आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय वन्देमातरम जनशक्ति संगठन तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!