कोरबा@M4S:रोमांचक और साहसिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए काम कर रहे यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (वाईएचएआई) १८ अगस्त को मड़वारानी में पर्वतारोहण और प्रशिक्षण कार्यक्रम करेगा। संबंधितों से इस हेतु १५ अगस्त तक अंतिम रूप से सहमति देने कहा गया है।
वाईएचएआई की राज्य शाखा और कोरबा शाखा संयुक्त रूप से यह आयोजन इस वर्ष कर रही है। स्थानीय संयोजक ने बताया कि अधिकाधिक युवाओं को इस कार्यक्रम से जोडऩे के साथ उन्हें पर्वतारोहण से संबंधित जानकारी देने के साथ अपने अनुभवों का लाभ दिया जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों में किए जा सकने वाले कार्यों के साथ-साथ उनके पर्यावरण और जैव विविधिता संबंधी महत्व से भी अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य और इच्छुक युवा हिस्सा ले सकते है। इस हेतु वे १५ अगस्त तक लिखित सहमति देंगे। जानकारी दी गई है। कार्यक्रम के अंतर्गत पर्वतारोहण व प्रशिक्षण सुबह ८.३० से दोपहर ३ बजे तक होगा। इस दौरान मड़वारानी पहाड़ की चढ़ाई विभिन्न दृष्टिकोण से की जाएगी।
सामान्य स्तर में इसे रखा गया है। इस दौरान क्षेत्र में साफ-सफाई, प्लास्टिक रहित वातावरण बनाने का काम करने के साथ लोगों को जागरूक किया जाएगा। संगीतमय कार्यक्रम व वीडियोग्राफी के पश्चात् प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। वर्षाकालीन संसाधन के साथ सदस्यों कार्यक्रम में शामिल होना है। वे इस बारे में के सुब्रमण्यम, संदीप सेठ धन बहादुर सुब्बा और शैलेंद्र नामदेव से संपर्क कर सकते है।
यूथ हॉस्टल का पर्वतारोहण व प्रशिक्षण कार्यक्रम १८ अगस्त को आयोजित
- Advertisement -