न्यूज़ डेस्क@M4S: श्रद्धा हत्याकांड को अभी लोग भूल भी नहीं पाए हैं कि एक युवती की भी निर्मम हत्या कर लाश जलाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है ।मामले की सूचना पर परिजन उड़ीसा पहुंच चुके हैं ।वहीं युवती जिस युवक के साथ गई थी उसकी भी तलाश की जा रही है।
जिले की एक युवती की ओडिशा में हत्या कर दी गई है। उसकी लाश बलांगीर जिले के जंगल में अधजली अवस्था में पाई गई। रायपुर के एक बैंक में कार्यरत युवती 21 नवंबर से लापता थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसकी हत्या गोली मारकर की गई और उसे पहचाना न जा सके इसलिए लाश को जलाने का प्रयास किया गया।पुलिस के मुताबिक रायपुर मोवा स्थित एक्सिस बैंक में कर्मचारी तनु कुर्रे की उड़ीसा में हत्या कर दी गई। उसकी लाश बलांगीर जिले के जंगल में अधजली अवस्था में पाई गई है। वह 21 नवंबर से लापता थी। परिजनों ने इसकी शिकायत शंकर नगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि बलांगीर जिले के व्यवसायी सचिन अग्रवाल से तनु कर्रे की दोस्ती थी। तनु शंकर नगर इलाके में ही पेइंग गेस्ट में रह रही थी। यही व्यवसायी सचिन अग्रवाल के कुछ रिश्तेदार भी रहते हैं। व्यवसाय के सिलसिले सचिन का रायपुर आना – जाना लगा रहता था। दोनों की मुलाकात भी होती रहती थी। अभी हत्या की वजह का पता नहीं चला है । सचिन का भी कोई पता नहीं है। उसका मोबाइल फोन बंद है। पुलिस छानबीन में लगी हुई है।
युवती की उड़ीसा के जंगल में मिली लाश
- Advertisement -