बैनर-पोस्टर व प्रचार वाहन से दी जाएगी जानकारी
कोरबा@M4S:कोरबा में ४ फरवरी सोमवार से 10 फ़रवरी तक यातायात विभाग द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। यातायात थाना प्रभारी एस एस पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढई के मार्गदर्शन में कोरबा जिला पुलिस द्वारा 30 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शहर के लोगों को बैनर-पोस्टर व प्रचार वाहन के जरिए यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसकी शुरुआत सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर चौक से की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रेशर हार्न, सिग्नल का पालन, स्कूली बच्चों के वाहन से उतरते या चढ़ते समय सुरक्षा का ध्यान रखने आदि की जानकारी विभिन्न चौक-चौराहे पर दी जाएगी। वहीं डिवाईडर पर लगे पोल पर लगे यातायात में बाधक विज्ञापन के होर्डिंग को सुरक्षा की दृष्टि से हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अलग-अलग दिनों के तय कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते बताया कि 4 फरवरी को यातायात नियमों एवं संकेतो के प्रदर्शनी, हेलमेट जागरूकता रैली, 5 फरवरी को सड़क सुरक्षा मनाया जायेगा।