कोरबा@M4S:
पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र में स्वाभिमान यात्रा के शुरूवात की कुम्हारी से यात्रा प्रारंभ हुई। बिलासपुर के मरवाही से पेंड्रा और गौरेला जाने वाली स्वाभिमान पद यात्रा में हजारों ग्रामीण उमड़े। मोर संग चलव ग के साथ चल पड़े चरण साथ में रहे हजारों ग्रामीण,आदिवासियों पर रमन सरकार द्वारा किए गए अत्याचार के विरोध में कांग्रेस पद यात्रा निकाल रही है। चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ.महंत की मौजूदगी में पद यात्रा का आगाज हुआ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरूवात की । स्वाभिमान यात्रा की खासियत ये है कि यह यात्रा मरवाही विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पोलिंग बूथों तक जाएगी। पोलिंग बूथों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन भी होगा। डॉ. महंत की खास रणनीति के तहत कांग्रेस जन-जन तक पहुंचेगी। स्वाभिमान यात्रा के शुभारंभ अवसर पर पीसीसी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ,पीसीसी सचिव गोपाल थवाईत,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला ,संभागीय प्रवक्ता अभय नारायण राय ,शेलैष पांडेय ,मनोज गुप्ता ,प्रमोद परस्ते ,अमोल पाठक ,प्रशान्त श्रीवास ,ओमवति पेंद्रों ,त्रिलोक श्रीवास ,कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष हरीश परसाई ,पुष्पराज सिंह ,विशाल वैश्य ,इकबाल सिंह,आशीष सोनी ,मंसुर खान ,अमन शर्मा ,नारायण शर्मा, राकेश मसीह ,शंकर पटेल ,गुलाब सिंह राज ,मुद्रीका सिंह ,सुमन सिंह ,अजय राय, नरेन्द्र हरीश ,अजीत सिंह, श्याम ,पिताम्बर सिंह ,नारायण सिंह ,धनसिंह सहित कोरबा के युवा अजय जायसवाल, दिनेश सोनी पार्षद, महेश अग्रवाल, एस मूर्ति सहित हजारों की संख्या में पेंड्रा ,गौरेला ,मरवाही के कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।