कोरबा@M4S: पर्याप्त संसाधन और सुविधा उपलब्ध होने के साथ कोरबा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की क्षमता का विस्तार कर लिया गया है। कोविड के समय से बंद ट्रामा यूनिट शुरू की गई है । यहां पर मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
सरकारी बिसाहू दास महंत मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा की पढ़ाई शुरू करने के साथ हॉस्पिटल को और भी बेहतर कर लिया गया है। हॉस्पिटल में मरीजों को और अच्छी सुविधाएं मिल सके इसके लिए जतन किए जा रहे हैं । हाल में ही मेडिसिन यूनिट के रूप में बंद बड़ी ट्रामा इकाई को बहाल किया गया है। बताया गया कि ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और उन्हें काफी अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए अस्पताल प्रबंधन काम कर रहा है। कुल मिलाकर इसका लाभ मरीजों को मिल रहा है।नेशनल मेडिकल कमिशन के द्वारा कुछ महीने पहले ही कोरबा के सरकारी मेडिकल कॉलेज को मान्यता प्रदान की गई है और इसके साथ आगे काम किया जाना शुरू किया गया है। कोरबा जिले में मेडिकल कॉलेज और इससे संबंधित सुविधाओं पर काम करने के साथ माना जा रहा है कि जिले के लोगों को अच्छी चिकित्सा के लिए दूसरे शहरों की तरफ रुख नहीं करना होगा।