मेडिकल कालेज के रूप में कोरबा को मिली अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि पर समाजों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा जयसिंह अग्रवाल का अभूतपूर्व सम्मान

- Advertisement -

मेडिकल कालेज के रूप में कोरबा को मिली अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि पर समाजों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा जयसिंह अग्रवाल का अभूतपूर्व सम्मान
आप सब के सहयोग से मेरे प्रयास को मिलेगा संबल और कोरबा का विकास नया आयाम गढे़गा-राजस्व मंत्री
कोरबा@M4S:कोरबा जिलें के लिए मेडिकल कालेज अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी सौगात मानी जा रही है और यह संभव हुआ कोरबा विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सद्प्रयासों से। उनके इस प्रयास से मिली सौगात से कोरबा जिला ही नही बल्कि आसपास के जिला भी उपकृत होंगे और मेडिकल कालेज के खुल जाने बाद उच्च शिक्षा को नई उड़ान मिलेगी और कम खर्च पर कोरबा सहित आसपास के मेडिकल की पढ़ाई करने वाले बच्चों का सपना साकार होगा। मेडिकल कालेज खुलने के बाद पावर हब अब शिक्षा हब भी बनने की ओर अग्रसर हो गया है। श्री अग्रवाल के इस प्रयास से कोरबा जिला का बच्चा बच्चा सहित सभी समाज और सभी वर्ग के लोग आल्हादित है। उनकी इस उपलब्धि पर गुरूवार 08 सितम्बर की शाम जश्न रिसोर्ट में जब कोरबा जिलें के सैकड़ों समाज प्रमुख, सामाजिक संस्थाओं, महिला समुहों के हजारों सदस्य पहुंचे तो सबके चेहरे में ऐतिहासिक सौगात मिलने की खुशी झलक रही थी। कुछ देर में कोरबा विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जब विशाल कान्फ्रंेस हॉल के मंच में पहंुचे तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।


मंच पर पहुचते ही श्री अग्रवाल ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सबसे पहले सबका अभिवादन किया और कहा कि मुझे आप सभी ने भरपूर प्यार दिया और कोरबा विधानसभा बनने के बाद अब तक अपना सेवक बनाते रहे। मुझे आप सबके विश्वास पर खरा उतरना है और आपकी आवाज को रायपुर और दिल्ली तक पहुंचाना भी है। मुझे कोरबा की माटी का कर्ज उतारना है इसके लिए कोरबा के विकास के साथ साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपके सहयोग से मील का पत्थर गाड़ना है। आपका सहयोग मेरे प्रयासों को संबल देगा और हमे मिल जुल कर कोरबा को छत्तीसगढ़ का ही नही बल्कि भारत में नई पहचान दिलानी है।

 

 

भाजपा के 15 सालों में जो काम हुआ नही वह कांग्रेस साढे 3 साल के कार्यकाल में हुआ और आज कोरबा विकास के नाम पर द्रुत गति से आगे बढ़ रहा है। सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं हर घर, हर मुहल्ला पहुंच चुकी है और अब हमारी सरकार रोजगार सृजन के लिए काम कर रही है। हमारी योजनाओं से अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंच रहा है। आप सभी का आशीर्वाद और प्यार मुझे नया करने के लिए नई उर्जा देती है। आगे भी आपका आशीर्वाद और प्यार यंूही बना रहे और हम सब मिलकर कोरबा के विकास में नया आयाम गढ़ेंगे।
सम्मान को आतूर आंगतुकजन मंच में दोनों ओर फूलमाला एवं बुके लेकर अपनी पारी का इंतजार करते रहे। सबसे पहले श्री अग्रवाल को इस उपलब्धि पर आशीर्वाद देने ब्रम्हकुमारी प्रजापति आश्रम की संचालिका बहन बी.के. रूक्मिणी एवं बिन्दु बहन सहित अन्य बहनें मंच पर पहुंची और श्री अग्रवाल को विजय तिलक लगाकर उन्हें सतत सफलता का आशीर्वाद दियें। इसके बाद जिलें भर से आयें समाज के लोगों ने श्री अग्रवाल को फूलमाला, शालश्रीफल एवं स्मृति चिन्हों से सम्मान किया। प्रमुख रूप से सम्मान करने आए समाजों में अग्रवाल सभा कोरबा, ईसाई समाज कोरबा, मुस्लिम समाज कोरबा, सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा, कुर्मी क्षत्रिय समाज, सिक्ख समाज, पूर्वांचल विकास समिति, भूमिहार ब्राम्हण समाज, मारवाड़ी ब्राम्हण समाज, गुजराती समाज, कच्छ गुर्जर समाज, सतनामी कल्याण समिति, चौहान समाज, श्रीवास समाज, कायस्थ समाज, जैन समाज कोरबा एवं दर्री, अग्रवाल समाज दर्री, राजपूत क्षत्रीय समाज, अखिल भारतीय जायसवाल समाज, सर्व यादव समाज, सिंधी समाज, अयप्पा सेवा समिति, कुशवाहा समाज, कनौजिया राठौर समाज, मरार पटेल समाज, अगरिया पटेल समाज, बरेठ समाज, वैष्णव समाज, हरदिहा पटेल समाज, सर्व आदिवासी समाज, अग्रवाल सभा बालको, छुराकछार, रजक कनौजे समाज, कहरा समाज, भारिया समाज, चंदवंशी राठिया कंवर समाज, छत्तीसगढ़ निषाद (केंवट) समाज, कंवर समाज, सुर्यवंशी समाज, महरा समाज, केशरवानी समाज, संयुक्त महाराष्ट्र सेवा मंडल, उरांव समाज, बंसोड समाज, जिला साहू समाज, क्षत्रीय राठौर समाज, चंद्रनाहू चंद्रा समाज, कुम्भकार समाज, रविदास समाज, सुदर्शन समाज कल्याण समिति, अखिल भारतीय मध्यदेशीया वैश्य सभा, इशनाम गोस्वामी समाज, स्वर्णकार  समाज, सोनार महासभा, चौहान कल्याण समिति, महंत समाज, झेरिया बरेठ समाज, प्रांतीय गोरखाली समाज, गभेल समाज, छ0ग0 कलार समाज, यादव एकता मंच सहित अन्य समाज, सामाजिक संगठन जिला अधिवक्ता संघ, कमला नेहरू कालेज समिति, रोटरी क्लब कोरबा, लायंस क्लब ऑफ कोरबा, जेसीस क्लब, जिला उद्योग संघ, जिला बैडमिंटन एसोसियेशन, जिला ओलपिंक संघ, चेम्बर ऑफ कामर्स कोरबा एवं बालको, मांर्निग वाक ग्रुप, जिला ऑटो संघ, जिला यातायात संघ, गढ़कलेवा, चौपाटी संघ, जिला प्रेस कर्मचारी संघ, जिला आर्टिस्ट संघ, जिला सेलुन संघ, डीजल ऑटो संघ, मालवाहक ऑटो संघ, जिला पेंटर संघ पोताई, जिला पेंटर संघ राईटिंग, विश्वकर्मा कारपेंटर जनकल्याण समिति, इंडियन मेडिकल एसोसियेशन कोरबा ईकाई, डेंटल सर्जन एसोसियेशन, छ0ग0 राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसियेशन, सेवा निवृत्त शिक्षक संघ, टाटा मैजिक संघ, छ0ग0 महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति, राईस मिलर्स एसोसियेशन, महिला अधिवक्ता संघ सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने श्री अग्रवाल का अभूतपूर्व सम्मान किया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!