कोरबा@M4S:ग्राम पंचायत सुखरीखुर्द में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के मोबलाईजेशन कैंप के साथ 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का रंगारंग समापन मुख्य अतिथि संतोष देवांगन, पूर्व अध्यक्ष, हथकरघा विपणन संघ रायपुर, विशिष्ट अतिथि ग्राम सरपंच छत्तुराम जगत कार्यक्रम के सरंक्षक बीएस चौधरी प्राचार्य एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के सहायक संचालक एसके दुबे की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
दिनांक 16 से 22 जनवरी तक आयोजित इस शिविर में विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां प्रतिदिन आयोजित कर ग्रामीणों में स्वच्छता, पर्यावरण संवर्धन नशामुक्ति, अंधविश्वास को दूर करने में शिक्षा की भूमिका, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ महिला सशक्तिकरण योग एवं स्वास्थ्य,आतंकवाद, नक्सलवाद, जमाखोरी, भ्रष्टाचार डिजिटल साक्षरता, कैरियर मार्गदर्शन एवं कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों, अतिथि वक्ताओं द्वारा व्याख्यान दिये गये ।
समापन दिवस पर मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के संबंध में डीएसडीए कोरबा के सहायक संचालक एसके दुबे द्वारा सरल, सुगम एवं सारगर्भित ढंग से 14 से 45 वर्ष के बेरोजगार युवक/ युवतियां अपने हुनर को निखार कर स्वालंबी बनने के लिये स्वरोजगार एवं रोजगार से जुडऩे हेतु प्रेरित कर मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में पूर्ण विस्तार से बताया ।
सीआईपीईटी में प्रशिक्षण को लेकर युवाओ में भारी उत्साह प्रदर्शन किया गया। कैंप की जगह पर ही मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं सीआईपीईटी के प्रशिक्षण हेतु पंजीयन एवं मार्गदर्शन स्टॉल लगाया गया था।
स्टॉल युवाओं को आकर्षित कर रहे थे, श्री दुबे द्वारा किसानों को वर्तमान सरकार की कृषकों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली, नरवा (जल संसाधन), गरवा (पशु संसाधन), पुरवा (जैविक संसाधन), बाड़ी(सब्जी उत्पादन) पर जानकारी देकर उसे अपनाने का आव्हान किया गया।