रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 13 मार्च को राज्य के लगभग 54 लाख बिजली उपभोक्ता परिवारों के लिए एल.ई.डी. लैम्प वितरण योजना का राजनांदगांव में प्रदेश व्यापी शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ समारोह वहां कृषि उपज मण्डी प्रांगण में दोपहर 1.10 बजे आयोजित किया जाएगा। एक एल.ई.डी लैम्प की क्षमता 9 वाट की होगी, जो घरों में 100 वाट की रोशनी देगा। इस प्रकार घरों में बिजली की काफी बचत होगी। इससे बिजली की खपत कम करने में मदद मिलेगी। राजनांदगांव जिले में 85 हजार 672 बी.पी.एल. परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि यह योजना प्रदेश भर में मुख्यमंत्री एल.ई.डी. लैम्प वितरण योजना के नाम से संचालित की जाएगी। योजना के तहत गरीबी रेखा श्रेणी (बी.पी.एल.श्रेणी) के 16 लाख परिवारों को यह लैम्प निःशुल्क मिलेगा। प्रत्येक बी.पी.एल. परिवार को 3 लैम्प दिए जाएंगे। इनके अलावा गरीबी रेखा से ऊपर (ए.पी.एल.) श्रेणी के 38 लाख परिवारों को भी एल.ई.डी. लैम्प का वितरण किया जाएगा। ए.पी.एल. परिवार 10 बल्ब ले सकेंगे। उनके लिए प्रत्येक एल.ई.डी. लैम्प 100 रूपये का होगा। वे मासिक किश्त योजना (ई.एम.आई.) के तहत 4 बल्ब ले सकेंगे और 6 बल्ब नगद भुगतान कर प्राप्त कर सकेंगे। ए.पी.एल. श्रेणी के उपभोक्ता खरीदे गए बल्ब की राशि अपने बिजली के माध्यम से भी दे सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपने निकटतम अपने क्षेत्र के विद्युत वितरण केन्द्र से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्हें अपना फोटो पहचान पत्र, पता और बिजली बिल पेश करना होगा। बिजली बिल बकाया होने पर इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा केन्द्र सरकार के उपक्रम एनर्जी एफीसिंयेेंसी सर्विस लिमिटेड (ई.ए.एस.एल.) के सहयोग से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कल 13 मार्च को राजनांदगांव कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित समारोह में जिले के विकास के लिए लगभग 61 करोड़ रूपये के 67 निर्माण कार्यो का भूमि पूजन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वे इस अवसर पर जिले के सूखा प्रभावित 75 किसान परिवारों के बेटियों के विवाह के लिए तीस-तीस हजार रूपये की धन राशि देंगे साथ ही वहां आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 125 जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर जिले के 70 महिला स्वसहायता समूहों को छत्तीसगढ़ महिला कोष से विभिन्न व्यवसायों के लिए ऋण राशि के चेक देंगे और नोनी सुरक्षा योजना के तहत 634 बेटियों को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। डॉ. सिंह राजनांदगांव से हेलीकॉप्टर द्वारा अपरान्ह 3.30 बजे रायपुर लौट आएंगे।
मुख्यमंत्री आज करेंगे योजना का प्रदेश व्यापी शुभारंभ : प्रदेश के 54 लाख बिजली उपभोक्ता परिवारों को मिलेगी एल.ई.डी. लैम्प की सौगात
- Advertisement -