मिक्सर मशीन में फंसकर महिला श्रमिक की हुई मौत

- Advertisement -

दीपका खदान में हुआ हादसा
रिपोर्ट:राजेश साहू 
कोरबा@M4S: दीपका माइंस में एमटीके नम्बर 02 में काम के दौरान एक महिला कामगार की मिक्सर मशीन में फंसने से मौत हो गई। गांव के लोग घटना की जानकारी मिलने पर यहां आ पहुंचे मुआवजा लेने के बाद ही मौके से शव हटाने को लेकर गांव वाले अड़ गए।दीपका परियोजना सुबह 10 बजे के आसपास यह घटना हुई। यहाँ एमटीके -2 के पास नाला का निर्माण एच के एण्ड कंपनी कोरबा के द्वारा कराया जा रहा था। मोहितराम नामक व्यक्ति को पेटी पर इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। बताया गया कि 58 लाख 50 हज़ार की लागत से यहां पर नाला का निर्माण कार्य ठेके के माध्यम से कराया जा रहा था । एसईसीएल की प्रगतिनगर कालोनी और आसपास के क्षेत्र में बरसात के दिनों में होने वाले जल जमाव की समस्या का समाधान कराया जाना है। इसलिए एमटीके-2 के पास नाला का निर्माण पूरी रफ्तार से हो रहा था । यहाँ अशोक राठौर नामक मुंशी की देख-रेख में काम कराया जा रहा था, खबर के अनुसार रैकी गांव की रहने वाली 45 वर्षीय कृष्णा बाई पटेल पति खेल सिंह पटेल इस काम में नियोजित थी। वह मिक्सर मशीन में गिट्टी डाल रही थी। उसने सुरक्षा के लिहाज से स्कार्फ अपने चेहरे पर डाल रखा था। कामकाज के दौरान स्कार्फ का एक हिस्सा मिक्सचर मशीन में फंस गया। एकाएक हुए इस घटनाक्रम मशीन बंद हो गयी, स्कार्फ के फंसने से बाल समेत उसका सिर फस गया जिससे महिला की मौत हो गयी । मृतका का एक ही बेटा था और पति खेल सिंह पटेल सब्जी भाजी भेज कर अपना जीवकोपार्जन कर रहे थे यह जानकारी मिलने के साथ यहां अफरा-तफरा की स्थिति निर्मित हो गई। यहां काम कर रहे मजदूरों ने ठेकेदार और अन्य संबंधितों को इसकी जानकारी दी। खबर आम होने पर रैकी के सरपंच पति सुंदर सिंह सरोते व अन्य लोग भी यहां आ पहुंचे। पुलिस व cisf के जवान भी यहां उपस्थित थी।  पुलिस की मौजूदगी में मृतका के परिजनों को प्रारंभिक सहायता राशि 1 लाख रूपए ठेकेदार के द्वारा दिया गया , इसके साथ यहां से शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। इस मामले में 15 लाख रुपए ठेकेदार के द्वारा मृतिका के परिजनों को बाद में दिलाया जाएगा ऐसा अग्रीमेंट प्रबंधन पुलिस की उपस्थिति में ग्रामीणों ने किया ।दीपका पुलिस ने घटनाक्रम में मर्ग कायम कर लिया है । इस अवसर पर दीपका थाना प्रभारी हरीश टांडेकर कुसमुंडा थाना प्रभारी सनत सोनवानी दीपका के सेफ्टी ऑफिसर एरिया पर्सनल मैनेजर, खान प्रबंधक सभी मौके पर उपस्थित थे
घटना की जानकारी विधायक पुरुषोत्तम कँवर को मिली पर वे बाहर होने कारण उनके प्रतिनिधि के रूप में तनवीर अहमद मौके पर उपस्थित होकर ग्रामीणों और प्रबंधन के बीच में समझौता कराया।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!