कोरबा@M4S:स्कूल में बच्चों को पाठ्यक्रम अध्यापन के साथ साथ रचनात्मक एवं प्रायोगिक गतिविधियों के माध्यम से उन्हें दक्ष किया जाता है । शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में बच्चे छोटी कक्षाओं से ही अपने प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने लगते हैं । इसी कड़ी में बीकन हायर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल सीएसईबी के कक्षा चौथी के छात्र अयान खान ने कचरा उठाने वाला जेसीबी बनाया है । स्वच्छ भारत मिशन की सोच के तहत छात्र अयान ने यह प्रोजेक्ट बनाया है, जेसीबी की खासियत है कि उसमें चार अलग – अलग कंट्रोल रिमोट बटन लगाएँ हैं , जो कचरा उठाने के साथ कचरे को अलग स्थान पर डंप करता है । प्रोजेक्ट बनाने में इंजेक्शन , कार्ड बोर्ड व एक पुरानी बैटरी का उपयोग किया गया है । छात्र अयान खान के इस प्रोजेक्ट की स्कूल के प्राचार्य पी पी बारिक , क्लास टीचर बी डी कुमार , ड्राइंग टीचर राजेश नंद एवं स्कूल के अन्य शिक्षकों ने सराहना की है ।