जिले में अब तक 17 हजार 898 पाॅजिटिव मिले, 578 सक्रिय, 17 हजार 115 मरीज हुये स्वस्थ
कोरबा@M4S: देश भर सहित छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से कोरबा जिले में भी नए संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन मंे जिला प्रशासन द्वारा लोगों को कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने और 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीका लगवाने की अपील की जा रही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क और गंभीर हो गया है। कोरोना से बचने क लिए लोगों से बार-बार मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं हाथों को लगातार सेनेटाइज करते रहने को कहा जा रहा है। जिला प्रशासन की सजगता और गंभीरता के कारण जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है। कोरबा जिले में इलाज की बेहतर सुविधा, जांच की अच्छी व्यवस्था और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध है। जिले में अब तक 17 हजार 898 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से पांच हजार 145 ग्रामीण क्षेत्र से और 12 हजार 753 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं। जिले में कुल 17 हजार 115 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 578 संक्रमित मरीजों का ईलाज कोविड अस्पतालों और होम आईसोलेशन में रखकर किया जा रहा है। अब तक जिले के 205 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है जिनमें से अधिकांश जिले से बाहर के कोविड अस्पतालांे में ईलाज के लिये भर्ती थे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये अन्य जिलों से बेहतर व्यवस्थाएं की गयी हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड करतला में अब तक एक हजार 519 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है जिनमें से एक हजार 487 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं तथा 18 सक्रिय मरीज है। विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में बीते दिन तक 534 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जिनमें से अभी तक इलाज के बाद 518 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं तथा केवल 11 सक्रिय मरीज हैं। कोरबा विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक एक हजार 127 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें से एक हजार 095 ठीक हो गये हैं तथा 18 सक्रिय मरीज हैं। कटघोरा विकासखण्ड में अब तक मिले पांच हजार 595 कोरोना मरीजों में से अब तक पांच हजार 322 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गये हैं तथा 215 मरीजों का ईलाज जारी है। विकासखण्ड पाली में अब तक एक हजार 154 कोरोना मरीजों में से एक हजार 118 मरीज इलाज के बाद ठीक हुये हैं और 29 मरीजों का ईलाज जारी है। कोरबा के शहरी क्षेत्रों में अब तक सात हजार 969 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान हुई है जिनमें से सात हजार 575 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं तथा 287 सक्रिय मरीज हैं।
जिले मंे कोरोना की जांच आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्ट और ट्रु-नाॅट तीन पद्धतियों से की जा रही है। जिले में अभी तक कुल तीन लाख 27 हजार 989 कोरोना जांच सैम्पल लिये जा चुके हैं जिनमें से तीन लाख आठ हजार 289 सैम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। केवल 17 हजार 898 सैम्पलों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है तथा 973 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है एवं 829 सैम्पल विभिन्न तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं। अभी तक आरटीपीसीआर पद्धति से जांच के लिये जिले से कुल 90 हजार 685 सैम्पल प्रयोगशालाओं में भेजे जा चुके हैं जिनमें से पांच हजार 622 सैम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है तथा 83 हजार 479 सैम्पलांे की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। भेजे गये सैम्पल में से 973 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है तथा 611 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं। जिले से अब तक रैपिड एंटीजन विधि से जांच करने के लिये दो लाख 21 हजार 239 सैम्पल लिये जा चुके हंै। दो लाख नौ हजार 623 की जांच नेगेटिव और 11 हजार 476 सैम्पलों की जांच पाॅजिटिव आई है तथा 140 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुए हैं। ट्रु-नाॅट पद्धति से जिला अस्पताल में अभी तक 16 हजार 065 सैम्पल लिये जा चुके हैं। इनमें से 15 हजार 187 कोरोना नेगेटिव और केवल 800 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं तथा 78 सैम्पल रिजेक्ट हुए हैं।
मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों को लगातार सेनेटाइज करने से ही रूकेगी कोरोना की रफ्तार
- Advertisement -