मासूम बच्चे के अपहरण से फैली सनसनी….

- Advertisement -

सवा घंटे बाद बरामद,भद्रापारा में छोड़कर भागे अपहरणकर्ता
कोरबा@M4S:ऊर्जाधानी के टीपी नगर रिहायशी कालोनी में आज शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक सराफा कारोबारी के पुत्र का अपहरण उसके घर के सामने से कर लेने की खबर आम हुई। राहत की बात यह रही कि वारदात के सवा घंटे के भीतर आरोपी बच्चे को छोड़कर भाग निकले। पुलिस का लगातार दबाव और नाकाबंदी से आरोपियों के हौसले पस्त रहे।
जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग में वर्धमान ज्वेलर्स के संचालक व इंदिरा विहार आवासीय कालोनी टीपी नगर निवासी कोमल जैन का पुत्र 5 वर्षीय आगम जैन का अपहरण कर लिया गया। आगम जैन एक अन्य बच्चे कान्हा के साथ घर के सामने खेल रहा था कि इसी दौरान शाम करीब 6:45 बजे कालोनी की आंतरिक सड़क से होते हुए एक मोटरसायकल पर सवार दो लोग पहुंचे और आगम को लपक कर उठाया। तेजी से कालोनी की सड़क से बाहर निकलकर भीतर ही भीतर सीएसईबी चौक वाली सड़क से भाग निकले। बताया गया कि मोटरसायकल चला रहा युवक हेलमेट पहने था जबकि उसके पीछे बिना हेलमेट पहने एक अन्य युवक सवार था। कोमल जैन के घर के ठीक सामने पोखराज जैन के घर के सामने लगे सीसीटीवी और भागने वाले रास्ते में होटल हैरिटेज इन के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हुए हैं। अपहृत बालक के पिता कोमल को अपहरण करने वाले ने फोन कर अपहरण करने की जानकारी दी और फिरौती भी मांगी, तब जाकर कोमल को इस घटना की जानकारी हुई और तत्काल सीएसईबी चौकी पुलिस को सूचना दी गई। सीएसईबी चौकी का प्रभार देख रहे एएसआई देवी सिंह ने बताया कि अपहरण की सूचना से तत्काल आला अधिकारियों को अवगत कराया। थोड़ी ही देर में पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव, एएसपी जयप्रकाश बढ़ई, सीएसपी मयंक तिवारी व अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। साथ ही सभी थाना-चौकी को अलर्ट कर दिया गया। परिजनों में चिंता की लहर दौड़ पड़ी एवं शुभचिंतक उन्हें दिलासा देते रहे। पुलिस की तत्पर कार्रवाई और नाकाबंदी के मध्य करीब सवा घंटे बाद खबर आई कि अपहरणकर्ता बालको थाना क्षेत्रांतर्गत चेकपोस्ट भदरापारा के पास पुलिस की घेराबंदी को देखकर बालक को छोड़कर भाग निकले। बालको थाना में पदस्थ एएसआई माधव तिवारी, उपेन्द्र पटेल, संजय नायक, विमल राठौर ने बालक को बरामद किया। थोड़ी देर बाद उसे घर टीपी नगर लाया गया जहां सकुशल देख परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस अधीक्षक द्वारा बालक से चर्चा कर जानकारियां ली गईं। घटना की जानकारी लगते ही कोरबा विधायक जय सिंह अग्रवाल और जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल कोमल जैन घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली,पुलिस की तत्परता पर बधाई दी।
3 बच्चों को उठाने की बात कह 7 लाख की मांगी फिरौती
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कोमल जैन के भाई से कोमल का फोन नंबर लिया और कोमल को फोन कर बताया कि उन्होंने भाटिया, अग्रवाल और उसके बेटे को किडनैप कर लिया है। सुरक्षित चाहते हो तो 15 मिनट बाद फोन उठाना। 15 मिनट बाद फोन कर 7 लाख रूपए की फिरौती मांगी लेकिन जगह नहीं बताया, साथ ही पुलिस को सूचना नहीं देने की भी हिदायत दी। बरामद बच्चे के मुताबिक उसका हाथ बांधकर मुंह में टेप लगा दिया गया था। बच्चे के मुताबिक वह अकेला था और कोई दूसरा बच्चा किडनैपरों के साथ नहीं था। माना जा रहा है कि आरोपियों ने गुमराह करने और दबाव बनाने के लिए तीन बच्चों की अपहरण की बात परिजन से की थी।
लूट के आरोपियों के पकड़े जाने का इंतजार
एक सप्ताह पूर्व सीएसईबी चौक से टीपी नगर आने वाले मार्ग पर तुलसी एजेंसी के सामने शारदा सेल्स के संचालक गौरीशंकर अग्रवाल के स्कूटी को टक्कर ठोकर मारकर विवाद करते हुए चेहरे पर मिर्च पावडर छिड़क कर ढाई लाख रूपए की लूट कर ली गई। बाईक सवार तीन युवकों के द्वारा की गई इस वारदात को आज तक सुलझाया नहीं जा सका है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा चौबीस घंटे के बाद नगर बंद की चेतावनी दी गई थी जो पुलिस द्वारा मांगी गई मोहलत पर बढ़ाई गई। एक हफ्ता बीतने को है किन्तु कोई सुराग लुटेरों के संबंध में नहीं मिल सका है। पुलिस अधिकारी पतासाजी में लगे होने की बात कह रहे हैं तो दूसरी ओर चेम्बर ने एक ज्ञापन सौंपकर तत्परता दिखाने की बात कही है। लूट का शिकार व्यापारी सहित नगरजनों को भी लुटेरों के पकड़े जाने का इंतजार है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!