- Advertisement -
कोरबा@M4S: बालको क्षेत्र की सड़क के बीचों बीच राखड़ गिर जाने से आवागमन प्रभावित हो गया। जिससे चक्काजाम की स्थिति बनी रही। इसे लेकर बालको प्रबंधन के खिलाफ लोगों का आक्रोश भड़क उठा । बताया जाता है कि बजरंग चौक से परसाभाठा सड़क के बीच राखड़ परिवहन में लगी ट्रक क्रमांक सीजी 12 , बीजी 8496 इसका कारण बनी है। ट्रक में भरा राखड़ सड़क में गिर गया। जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यातायात बाधित होने से लोग जाम में फंसे रहे। यह पहली बार नहीं है। इससे पूर्व भी राखड़ का लापरवाही पूर्ण ढंग से परिवहन किया जाना सामने आ चुका है। यहीं वजह रहीं कि लोग आक्रोशित हो उठे है।