मानद उपाधि पर पूर्व विधायक बोधराम कंवर किए गए सम्मानित

- Advertisement -

कोरबा@M4S:हरदीबाजार महाविद्यालय में संस्था संस्थापक बोधराम कंवर को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलासफी की मानद उपाधि प्रदान करने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें हिन्दी के विभागाध्यक्ष डॉ.आई.के.कौशिक ने श्री कंवर के सम्मान में व्यक्तव्य देते हुए कहा कि उन्होंने ने केवल शिक्षा के क्षेत्र में नहीं बल्कि समाज सेवा,राजनीति और कृषि के उन्नति के क्षेत्र में भी सराहनीय काम किये हुए है । वैसे उन्हें हर क्षेत्र में मानद उपाधि मिलनी चाहिए। विगत् 40 वर्षो में महाविद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की यात्रा कंवर के योगदान को उन्होंने जन सामान्य के समक्ष: रखा। राजनीतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.शैलजा ठाकुर ने बोधराम कंवर को कर्मवीर बताते हुए यह कहा कि कंवर का व्यक्तित्व इतना विराट और इतना सम्मानीय है कि पुरस्कार कंवर को सम्मानित करते हुए स्वयं सम्मानित होता है। मैडम ठाकुर ने आगे कहा कि कंवर को यह सम्मान बहुत पहले ही प्राप्त हो जाना था। उनके सम्मानित होने से हमारा महाविद्यालय और यह ग्रामीण क्षेत्र भी सम्मानित हुआ है। बोधराम कंवर ने अपने स्मृतियों को श्रोताओं में साझा करते हुए यह बताया कि हरदीबाजार में केवल चौथी कक्षा तक ही स्कूल हुआ करता था और उच्च शिक्षा के लिए बिलासपुर और रायपुर जाना पड़ता था। उस समय कि दिक्कतों का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि पाली रतनपुर तक पैदल जाना पड़ता था फिर कहीं एकाद बस मिल जाया करती थी, बड़ी कठिनाई से उन्होंने एम.एस.सी. किया। साईंस कालेज रायपुर में प्राध्यापकीय कार्य भी उन्होंने किया परंतु अपने क्षेत्र के विकास की अदम्य अभिलाषा उन्हें हरदीबाजार वापस खींच लायी और उन्होंने 1963-64 में हाई-स्कूल की स्थापना की इसी तारतम्य में उच्च शिक्षा का केन्द्र बनाने की उनकी इच्छा बलवती होते गयी और 1974-75 में महाविद्यालय की रूपरेखा उनके दिल और दिमाग में साकार होने लगी और उनके अथक प्रयासों से महाविद्यालय की स्थापना हुई। कार्यक्रम में अशोक मिश्रा ,दयाराम कंवर, गणेश राम जगत,देवसिंह कंवर, बद्री प्रसाद राठौर, रामशरण सिंह कंवर, विजय भूषण सिंह कंवर, रमेश अहीर, हरसेन दास महंत, विजय जायसवाल एवं महाविद्यालय परिवार में समस्त प्राध्यापकगण, ग्रंथपाल, क्रीड़ाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!