महापौर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया अपने एक माह का मानदेय

- Advertisement -

कोरबा@M4S:महापौर राजकिशोर प्रसाद ने नोवल कोरोना वायरस कोविड-१९ की रोकथाम हेतु सहयोग के रूप में अपना एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है, उन्होने एक माह के मानदेय राशि १७००० रूपये का चेक के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को पत्र लिखकर उनके द्वारा कोविड-१९ से बचाव व नागरिकों की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
नोवल कोरोना वायरस कोविड-१९ से संक्रमण से बचाव व नियंत्रण की दिशा में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने पत्र के साथ अपने एक माह के मानदेय का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किए जाने हेतु प्रेषित किया हैं। उन्होने अपने पत्र में लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी आपके कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन भी कोविड-१९ से बचाव एवं नागरिकों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है, आपके द्वारा इस विषय में एहतियातन लिए गए दूरगामी फैसलों का निश्चित ही बहुत अच्छा परिणाम हमें प्राप्त होगा, मैं इस महामारी से बचाव के लिए आपके द्वारा लिए गए निर्णयों का स्वागत करता हूॅं तथा इसके प्रति मैं आपका आभारी हूॅं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!