वोटर सेल्फी जोन में मतदाता लेंगे अपनी सेल्फी,
प्रत्येक विधानसभा से पाॅच उत्कृष्ट सेल्फी को किया जायेगा पुरस्कृत
कोरबा@M4S:भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान अंतर्गत संचालित किये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को प्रोत्साहित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वोटर सेल्फी जोन की स्थापना किये जाने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा निर्देशित किया गया है। जिला स्वीप नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कोरबा जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र से समुचित दूरी पर या परिसर के बाहरी दीवार पर वोटर सेल्फी जोन हेतु एक 20 गुणा 30 साईज का पोस्टर लगाया जायेगा। उक्त वोटर सेल्फी जोन पोस्टर को कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। इस पोस्टर को प्रत्येक मतदान केन्द्र से समुचित दूरी पर या परिसर के बाहरी दीवार पर लगभग चार से पाॅच फीट की ऊंचाई पर लगाया जायेगा जिससे कोई भी मतदाता उस पोस्टर के सामने खड़े होकर अपने मोबाईल से सेल्फी खींच सके। वोटर सेल्फी जोन में वोटिंग के पश्चात मतदाता उस पोस्टर के सामने अपने मोबाईल से सेल्फी खींचकर अपने इपिक नंबर एवं विधानसभा क्षेत्र का नाम अंकित करते हुए अपने फेसबुक एवं ट्वीटर पर हैज छत्तीसगढ़ वोटर के साथ एटदरेट सीईओछत्तीसगढ़ को टेग कर पोस्ट करेंगे एवं ईमेल – सीजीइलेक्शनसेल्फीकान्टेस्टएटदरेटजीमेलडाटकाम में भेजेंगे। जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच उत्कृष्ट सेल्फी का चयन कर आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक ने इस संबंध में आदेश जारी कर समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला स्वीप नोडल अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा समस्त सेक्टर अधिकारियों को सभी मतदान केन्द्र अंतर्गत वोटर सेल्फी जोन का समुचित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये हैं।
मतदान केन्द्र परिसर के बाहरी दीवार में लगेगा वोटर सेल्फी जोन,
- Advertisement -