सात करोड़ रूपये का हुआ मजदूरी भुगतान
कोरबा@M4S:महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनाांतर्गत मजदूरी भुगतान की शिकायतों के निराकरण कर त्वरित मजदूरी भुगतान के लिए जिले की सभी 390 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये गये जहां पर सितम्बर माह में लगभग सात करोड़ रुपये का मजदूरी भुगतान किया गया।
शिविरों में जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर की टीम बनाकर निर्धारित प्रारुप में लंबित मजदूरी भुगतान संबंधी शिकायतों को दर्ज किया गया। शिवरों में शिकायतों में पाया गया कि हितग्राहियों के खाते में राशि हस्तांरित कर दी गई थी, लेकिन बैंको से अद्यतन जानकारी प्राप्त नहीं हुई थी। कुछ मामलों में आधार सक्रिय नहीं होने से भुगतान रिजेक्ट हो गया था। इन सभी परेशानियों को शिविर के दौरान दूर किया गया।
मजदूरी भुगतान के लिए सभी पंचायतों में लगा शिविर
- Advertisement -