कोरबा- मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री कोरबा जिले के कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री से सीधा संवाद कर रहे है। बुधवारी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद हो रहा है। ईज आफ डूइंग बिजनेस पर सबसे पहले कोरबा के डोरी लाल राठौर ने सवाल पूछा जिसके बाद
प्रधानमंत्री ने कहा इंडिया अभी 77 वे रैंकिंग में आ चुका है। इसके बाद बांकीमोंगरा के मंडल अध्यक्ष सतीश झा ने पीएम से पूछा कि छत्तीसगढ़ के 18 साल के सफर को आप किस रूप में देखते हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के उदय के समय में कोरबा में कार्य किया हूं कोरबा के विकास के लिए स्कूटर में मैं घुमा करता था बाद में गुजरात का दायित्व मिला और मैं गुजरात चला गया। छत्तीसगढ़ ने काफी विकास किया है। कार्यक्रम में कोरबा सांसद बंशीलाल महतो कोरबा जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी सहित जिला पदाधिकारी मौजूद है।
मंडल अध्यक्ष ने मोदी से पूछा “छत्तीसगढ़ के 18 साल के सफर को आप किस रूप में देखते हैं” मोदी ने कहा…
- Advertisement -