भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का गाना ‘कॉल करें क्या’ 100 मिलियन क्लब में शामिल

- Advertisement -

मुंबई(एजेंसी):भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का टिकटॉक स्पेशल गाना ‘कॉल करें क्या’ 100 मिलियन क्लब में शामिल हो गया है। अक्षरा का गाना ‘कॉल करें क्या’ इसी साल फरवरी में रिलीज हुआ था जो अबतक धमाल मचा रहा है। गाने को 100 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। गाने को मिली अपार सफलता से उत्साहित अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है।

अक्षरा ने लिखा, ‘कभी इजहार भी नहीं करते और चुपके चुपके इतना प्यार दे जाते हो आपलोग। अपनी भावनाएं व्यक्त कर पाऊं, उसके लिए शब्द नहीं है मेरे पास। ये मेरे लिए सच में बहुत बड़ी बात है। मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं आप सभी का और साथ ही अपने इस गाने की पूरी टीम का आभार।’

कांवड़ गीत ‘कैलाशी’ ने मचाया धमाल


कुछ दिनों पहले ही अक्षरा का कैलाशी गाना रिलीज हुआ था। इस गीत के गीतकार मनोज मतलबी हैं। संगीत अविनाश झा घुंघुरू ने दिया है।

अक्षरा ने अपने इस गाने को लेकर कहा था, ‘यह गाना भोले नाथ के कैलाश से देव नगरी बाबा धाम आने पर है। हर साल बाबा साल में एक बार कैलाश और काशी छोड़ कर अपने भक्तों के लिए सावन महीने में देवघर आते हैं। इस क्रम में लोगों की आस्था बाबा के लिए खूब दिखती है इसलिए मैंने हर साल की तरह इस साल भी बाबा और उनके भक्तों के लिए ये गाना गाया। मैं खुद भी बाबा की बहुत बड़ी भक्त हूं।’

अक्षरा ने कोरोना संकट में बाबा धाम में पूजा से वंचित रहने वाले करोडों श्रद्धालुओं के लिए दुख भी जताया। अक्षरा ने कहा, बाबा भोलेनाथ ने जब लोगों की रक्षा के लिए विषपान तक कर लिया था, तो कोरोना का भी वो कोई ना कोई हल जरूर निकालेंगे। हमारे मन में उनके लिए अपर श्रद्धा है। हम अपने घरों में ही पूजा करें। तभी हम अगले साल बाबा के दरबार पर जा पाएंगे। इसलिए मैं अपील करती हूं कि आप भी अपने घरों में रहकर बाबा कैलाशी की पूजा करें। और मेरे ये गीत जरूर सुनें।’

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!