कलेक्टर कौशल के निर्देश पर अवैध रेत खनन पर एक और कार्रवाई
कोरबा@M4S: हसदेव नदी के भैंसामुड़ा घाट से अवैध रूप से रेत खोदकर भर रहे ट्रैक्टर-ट्राॅली को बरपाली के नायब तहसीलदार पंचराम सलामें ने आज घाट पर ही जप्त कर लिया। भैंसामुड़ा और कटबितला की सीमा पर मौजूद इस घाट से अवैध रूप से रेत निकालकर परिवहन करते इस ट्रैक्टर-ट्राॅली को वाहन चालक रामनारायण धनुहार से शाम साढ़े चार बजे जप्त किया गया है। तीन घर मीटर रेत भरे जप्त ट्रैक्टर-ट्राॅली भैंसामुड़ा निवासी शत्रुधन धनुहार का बताया जा रहा है। आज अपने भ्रमण के दौरान नायब तहसीलदार श्री सलामे ने अवैध रेत खनन-परिवहन करते इस ट्रैक्टर के चालक से रेत उत्खनन, परिवहन और ट्रैक्टर ट्राॅली के पंजीयन आदि के दस्तावेजों की जानकारी चालक से मांगी। जांच के दौरान नायब तहसीलदार ने रेत की राॅयल्टी पर्ची आदि के बारे में भी पूछा। ट्रैक्टर-ट्राॅली पर किसी तरह का कोई पंजीयन नंबर अंकित नहीं था। चालक मौके पर रेत एवं वाहन से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। किसी भी तरह के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जांच के बाद ट्राॅली में भरे रेत का अवैध परिवहन सिद्ध होने पर नायब तहसीलदार ने उसे जप्त कर लिया और छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 1966 के तहत कार्रवाई की। ट्रैक्टर को उरगा थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
भैंसामुड़ा घाट से अवैध रेत लेकर निकले ट्रैक्टर को नायब तहसीलदार ने किया जप्त
- Advertisement -