भूविस्थापितों की 4 दिनों से जारी आंदोलन को गोगपा के पदाधिकारी पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की

- Advertisement -

गेवरा/दीपका@M4S:ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले भूविस्थापितों की पुराने व वर्तमान के नये लंबित रोजगार मुआवजा बसाहट पुनर्वास ग्रामों की मूलभूत सुविधाएं और अन्य 8 सूत्रीय मांगों को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कटघोरा इकाई ने पूर्ण समर्थन देते हुए सहयोग की घोषणा की ।

उल्लेखनीय है कि भूविस्थापितों की बीते 7 माह के दौरान ऊर्जाधानी संगठन के साथ प्रशासन प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों के साथ उच्च स्तर बैठक हुई जिसमे नवंबर 2021 को एसईसीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अधिकारियों व कलेक्टर एवं विधायक पुरुषोत्तम कंवर मोहितराम केरकेट्टा की मौजूदगी में सकारात्मक वार्ता के बाद भू-विस्थापितों की उम्मीद जगी थी 17 फरवरी को भी समीक्षा बैठक में कलेक्टर की ओर से 3 माह में निराकरण के निर्देश दिए थे लेकिन समस्याओं को उलझाकर रख दिया है लोग भटकने को मजबूर है 31 मई मंगलवार को लगभग 7 किलोमीटर आक्रोश रैली पदयात्रा दीपका के बस स्टैंड से निकाल कर प्रबंधन को 8 सूत्रीय मांगों की ज्ञापन सौंपी थी ।

इसमें प्रमुख रूप से :-

■ कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार तत्काल भू-विस्थापितों की समस्याओं को निराकृत करने ।
■ जमीन के एवज में दी जाने वाली रोजगार के पुराने मामले में अर्जन के बाद विभिन्न कारणों से रोके गए रोजगार के प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए रोजगार देने ।
■ गेवरा एरिया द्वारा अधिग्रहित एवं वर्तमान में दीपका एरिया को हस्तांतरित अमगांव के बसाहट स्थल के बड़े झाड़ की कटाई कर विकसित करने व आश्रित मोहल्लों जोकाहीडबरी दर्राखांचा रोहिदास मोहल्ला की रोके गए जमीन व परिसंपत्तियों का मुआवजा भुगतान किया जाए ।
■ भू-विस्थापित परिवार के कामगारों को प्रताड़ित करना बंद करने ।
■ रेल कॉरिडोर के कारण प्रभावित होने वाले परिवारों की परिसंपत्तियों श्मशान कब्रिस्तान का मुआवजा एवं अन्य सुविधाएं दिलाने ।
■ पुनर्वास ग्रामों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की मांग ।

पिछले 4 दिनों से लगातार भूविस्थापित की ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के नेतृत्व में अनवरत अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण जारी है जिसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कटघोरा इकाई ने पूर्ण समर्थन देते हुए सहयोग की घोषणा की है और गोगपा के पदाधिकारियों कहां कि एसईसीएल व प्रशासन से गेवरा दीपका कुसमुंडा और कोरबा परियोजना से प्रभावित ग्रामों के मूल निवासियों को उनके हक व अधिकारों के 8 सूत्रीय मांगों को न्याय दिलाने के लिए पहल करना चाहिए भूविस्थापितों को परेशान करना बंद करें तथा भूविस्थापितों के अनवरत आंदोलन के निर्णय को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पूरा समर्थन करते हुए सहयोग करेगी ।

समर्थन के दौरान प्रमुख रुप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के छवि पोर्ते अनूप सिंह मरावी रामखिलावन उईके प्रभा पोर्ते रामप्यारी ध्रुव शत्रुघ्न सिंह पोर्ते बसंत कोर्राम मंगल सिंह श्याम जयलाल खुरसेंगा ब्हुल सिंह कमरों संजय कुमार पोर्ते राजू उईके नंदकुमार उईके प्रकाश कोर्राम ललित महिलांगे राहुल जायसवाल महतरीन बाई वीर सिंह संतोष चौहान राजू यादव एवं अनेक आंदोलनकारी भूविस्थापित उपस्थित थे ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!