भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी का युवा कांग्रेस जिला कोरबा रक्तदान एवं फल वितरण मनाया जन्मदिन

- Advertisement -


कोरबा @M4S:,भारत रत्न एव भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश के दिशानिर्देश पर मरीजो के लिए रक्तदान शिविर कर फल वितरण किये ,
स्व. राजीव गांधी जी हमारे ही नही देश के आदर्श एव सम्मान थे उन्होंने सदैव लोगो के हित के लिए कार्य किया और आमजनों की सदैव चिंता रहती थी,
*इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया ने कहा की – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन करके मनाया गया क्योंकि सदैव ही जनहित के कार्य करना स्व. राजीव जी की पहली पसंद थी और युवा कांग्रेस सदैव ही अच्छा काम करते रहेगी,
*इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन ने कहा की – संचारक्रान्ति के जनक हमारे आदरणीय भारत रत्न से सम्मानित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के आदर्श एव रीति नीति सदैव ही देश की जनता की भलाई करने की थी उनके कार्यकाल में भारत देश ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया था और युवाओ को उनका अधिकार भी उनके द्वारा ही दिलवाया गया था युवा कांग्रेस सदैव उनके रीति नीति और आदर्शों को अपनाएगी और लोगो के परेशानियों को दूर करने की पूरी कोसिस करेगी*
*इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधूसूदन दास,सहजाद आलम,सचिव शब्बीर खान,शुभम महंत,पाली तानाखार विधानसभा अध्यक्ष रवि कश्यप,कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष बालेन्द्र सिंह ने भी स्व. राजीव गांधी जी। जीवनी पर प्रकाश डाला*
*इस अवसर पर युवा कांग्रेस पप्रदेश सहसंयोजक(sm) भूपेंद्र साहू,युवा कांग्रेस जिला सचिव विवेक श्रीवास,मितेश यादव,कमल चंद्रा,रोमी राजवाड़े,आशु अली,अभिषेक सिंह,विपिन जैसवाल,दसरथ कश्यप,रामकुमार यादव,सूरज दास, आमोंद भारिया, यशवंत सिंह,जागेश्वर सिंह,अमित सिंह,युवा कांग्रेस बाँकी ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास,ब्लॉक अध्यक्ष बरपाली निरंजन श्रीवास, ब्लॉक अध्यक्ष पसान, प्रिंस मित्तल,उपाध्यक्ष राय सिंह पोर्ते, महासचिव सुमित कुमार राज विधानसभा महासचिव योगेश दास,घनश्याम साहू,कासिफ अली,तरुण यादव,राजेशकुमार,प्रवीण टेकाम,राजेन्द्र कुमार, और अनेक युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एव कार्यकर्ता उपस्थित थे*

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!