कोरबा@M4S: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा वार्ड 63 मोंगरा की बैठक में लॉकडाउन का बहाना बनाकर पानी बिजली जैसे मूलभूत समस्या का समाधान नहीं करने वाले नगर निगम और एसईसीएल के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला लिया गया
मोंगरा की माकपा पार्षद राजकुमारी कंवर की अध्यक्षता में वार्ड अंतर्गत मड़वाढोढा,पुरैना,गंगानगर, अवधनगर,मोंगरा, बांकी बस्ती के ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित नंदलाल कंवर, सूरज सिंह कंवर, बाबूलाल कंवर, लक्ष्मीराम बघेल,हीरा सिंह, छत राम,छतर दास, संजय यादव, आनंद धांधि ,शिवरतन,दिलहरण बिंझवार, श्याम यादव, जवाहर सिंह कंवर ने मूलभूत समस्या पानी, बिजली,जर्जर सड़क-नाली,सफाई व्यवस्था, अनाप सनाप बिजली बिल, राशन वितरण की समस्या पर विस्तार से चर्चा करते हुए अपने अपने गांव की समस्या को बैठक में रखा।
बैठक को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा की लॉकडाउन का बहाना बनाकर निगम और एसईसीएल के अधिकारी मूलभूत समस्याओं से पल्ला झाड़ते नजर आते हैं जबकि वार्ड की अधिकतर गांव एसईसीएल भूमिगत खदान से प्रभावित गांव है और नगर निगम अन्तर्गत आता है और ग्रामीण मूलभूत समस्या पानी बिजली के लिए तरस रहे हैं माकपा नेता ने कहा की लॉकडाउन का बहाना नहीं चलेगा निगम और एसईसीएल को जनता की मूलभूत समस्या का समाधान करना होगा नहीं तो मजबूरन पार्टी को जनता को साथ लेकर लॉकडाउन में निगम और एसईसीएल कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा ।
पानी बिजली की समस्या के खिलाफ ग्रामीण एकजुट होकर करेंगे संघर्ष : माकपा
- Advertisement -