जगदलपुर@M4S:बस्तर रेंज में चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत जिला पुलिस बीजापुर एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 168 बटालियन ‘‘डी’’ कंपनी के विशेष पहल से दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी क्षेत्रान्तर्गत *जगरगुड़ा-बासागुड़ा एरिया कमेटी सदस्य एवं एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में सक्रिय 05 लाख का ईनामी माओवादी मड़़कम देवा उर्फ माडा* पिता स्व0 सुकलू मड़कम उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया साकिन कोरसागुड़ा स्कुलपारा थाना बासागुड़ा ने आज दिनांक 04.07.2020 को उप महानिरीक्षक केरिपु कोमल सिंह, कलेक्टर बीजापुर रितेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री कमलोचन कश्यप एवं कमांडेंट 168 केरिपु श्री विनय कुमार चौधरी के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, उनकी जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताड़ना, संगठन में लम्बे समय से जुड़े रहने से भी प्रमोशन नही होने तथा डीव्हीसी जगदीश द्वारा इनके काम के ऊपर शक करने व परिवार के लोगो से दूर रहने व उनसे नही मिल पाने आदि कारणों तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया।
*माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
01. वर्ष 1995 मे पामेंड जगरगुण्डा एरिया कमेटी के डीव्हीसी गोपन्ना द्वारा कोरसागुड़ा छात्र संगठन सदस्य के रूप में भर्ती किया गया। वर्ष 2001 के मध्य तक छात्र संगठन सदस्य था।
02. वर्ष 2001 से वर्ष 2003 के तक मुझे निर्वाचन कमेटी अध्यक्ष के पद का कार्य दिया गया।
03. वर्ष 2003 से 2004 तक कोरसागूड़ा रेंज कमेटी सदस्य के रूप में काम किया ।
04. वर्ष 2004 के अंत में कोरसागुड़ा मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर बनाया गया ।
05. वर्ष 2005 के अंत में कोरसागुड़ा के दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ *(DAKMS)* का अध्यक्ष बनाया गया ।
06. वर्ष 2006 सें 2012 तक कोरसागूड़ा के रिवोलेशनरी पीपुल्स कांउंसिल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
07. वर्ष 2012 में जगरगुड़ा बासागुड़ा एरिया कमेटी में एरिया कमेटी सदस्य का पद दिया गया ।
08. दिसम्बर 2014 में जगरगुड़ा बासागुड़ा एरिया कमेटी के एरिया कमेटी सदस्य के साथ-साथ एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई, वर्तमान में इसी पद पर कार्य कर रहा था।
माओवादी संगठन में सक्रिय रहते हुये विभिन्न महत्वपूर्ण घटना जिसमें शामिल था:-
(1) वर्ष 2002 में बासागुड़ा मे आईईडी लगाकर पुलिस पार्टी को निशाना बनाया । आईईडी ब्लास्ट में 02 पुलिस कर्मी शहीद हुये ।
(2) वर्ष 2003 में ग्राम लिंगागिरी में आलम सेठ की हत्या कर उसके घर को विस्फोट कर उड़ाने की घटना में शामिल ।
(3) वर्ष 2004 में ग्राम बासागुड़ा में एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या में शामिल।
(4) वर्ष 2005 में ग्राम सारकेगुड़ा स्थित छात्रावास को तोड़ने की घटना में शामिल ।
(5) वर्ष 2006 में ग्राम बासागुड़ा पुलिया के पास एम्बुश एवं आईईडी लगाकर विस्फोट करने की घटना में शामिल ।
(6) वर्ष 2006 में ग्राम बासागुड़ा कुम्हारपारा से 02 एसपीओ तथा 01 तेंदुपत्ता प्रबंधक का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल ।
(7) वर्ष 2006 में ग्राम बासागुड़ा के राजपेटा पुलिया को तोड़ने की घटना में शामिल ।
(8) वर्ष 2007 में ग्राम तर्रेम के पास पुलिया को तोड़ने की घटना में शामिल ।
(9) वर्ष 2007-08 में ग्राम तर्रेम के अवलम डोग्गा ग्रामीण (पुलिस मुखबीर) की हत्या में शामिल ।
(10) वर्ष 2009 में ग्राम तर्रेम के अवलम नंगा (पुलिस मुखबीर) की हत्या में शामिल ।
(11) वर्ष 2011 में ग्राम बासागुड़ा में पत्रकार साई रेड्डी की हत्या में शामिल ।
(12) वर्ष 2018 में ग्राम बासागुड़ा बाजार में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना को प्लान कर हमला किया गया जिसमें 02 पुलिस कर्मी घायल हुये थे।
(13) वर्ष 2019 मं ग्राम तर्रेम के कुंजाम रमेश (पुलिस मुखबीर) की हत्या में शामिल ।
माओवादी के विरूद्ध पेंडिंग अपराध एवं वारंट:-
जिला बीजापुर के विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के कुल 32 स्थाई वारंट लंबित है ।
उक्त माओवादी द्वारा आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा 10,000/-रूपये, नगद प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया।