भारत की आजादि का मतलब देश के हर नागरिको  को रोटी ,कपड़ा मकान और एक मुटठी आसमान की गारंटी मिलना चाहिए:गोपाल भारती

- Advertisement -

 कोरबा@M4S: मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा की कैलाश नगर बालको में  ललीता प्रजापति के निवास मे एक बैठक मे मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल रिषिकर भारती ने कहा कि हम भारत देश को फिर से विश्व गुरू तभी बना पायेंगे जब जातिभेद और पुंजीवाद  को बिना रहम किये जड़ से उखाड़कर नस्ट कर देंगे।महाभारत में कृष्ण का केवल एक संदेश हमें याद रखना होगा कि हे अर्जुन इज्जत को लुटने वाले दुर्योधन के साथ तुम्हारा बाप ,भगवान गुरू ,रिस्तेदार कोई भी खड़ा हो उसे मारना होगा यही धर्म है..। कृष्ण ने अर्जुन को गला काट देने ,खुन खराबा करने के लिए प्रेरित किया किन्तु आज बाबा साहब अम्बेडकर ने सबको वोट का अधिकार दिया है इसलिए हम सत्य ,अहिंसा और सदाचार के रास्ते इस देश और मानवता की रक्षा के लिए जनता से कहते है कि भारत राष्ट्र ,भारत का संविधान और मानव अधिकारो काहनन करने वालो के साथ आपका कितना भी बड़ा आदमी क्यो न खड़ा हो उसे हराना होगा ।सच्चे देश भक्त सरकार वही कहलायेगी जो सबको रोटी ,कपड़ा ,मकान और एक मट्ठी आशमान देने की गारंटी देगी..।बैठक में केन्द्रीय प्रतिनिधी सुनिल सिन्हा ,जिला उपाध्यक्ष तारा बाई साहु,सचिव कामनी दुबे,उप सचिव आरती मानिकपुरी,संतलाल चौहान,जेठुराम प्रजापति,रजनी,हलधर चौहान,तिहारो महंत,कंचन प्रजापति,लछन बाई सोनवानी,परसादी दास,मुख्य रूप से उपस्थित थे ।बैठक में उपस्थितों का आभार प्रकट करते हुए सुनिल सिन्हा ने कहा कि तमाम भेद भाव भूलाकर एकता बनाने से ही उन्नति और असली आजादी मिलेगी आज सबका आभार प्रकट करके भारत के माता पिता की जय बोलकर बैठक का समापन करता हुं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!