रायपुर. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. ये घोषणा पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां आयोजित कार्यक्रम में जारी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, राज्य के प्रभारी महासचिव अनिल जैन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
पार्टी चौथी बार सत्ता में वापसी के लिए लोकलुभावन घोषणाएं की है. इसमें सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश की है. अमित शाह ने इस दौरान कहा कि नक्सलवाद पर नकेल कसने का काम किया है. प्रदेश को रमन सरकार ने नक्सल मुक्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पावर हब, हेल्थ हब, इस्पात हब बना है, अब अगली बार मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह डिजिटल हब बनाने की ओर अग्रसर है. उन्होंने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 15 साल देश के लोकतांत्रिक इतिहास में कल्याण राज्य कैसे बन सकता है इसका सबसे अच्छा उदाहरण है. श्री शाह ने कहा कि जब देश को आजादी मिली तक संविधान निर्माताओं ने लोकतंत्र के उद्देश्य तय किये. प्रमुख उद्देश्य था कि गरीब कल्याण के लिए केंद्र और राज्य काम करे. गांधी जी ने आजादी के पहले रामराज्य का नाम दिया था, रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ को बदलने का सफल प्रयास किया.
घोषणा पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि एक संकल्प लेकर हम आगे बढ़ रहे है. एक संकल्प के साथ हम जनता के बीच जा रहे है. अटल जी ने जिस संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था उसे हम आगे बढ़ा रहे है. किसानों को कांग्रेस ने सिर्फ वोटबैंक समझा है. बडी बडी घोषणा करने वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 2004 से 2014 तक स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं किया, वे सिर्फ बातें करते रहे. मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का काम किया है.