कोरबा@m4s: दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड परीक्षा में एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद समेत अन्य कैटेगरी में छात्रों को 10 से 20 नंबर तक बोनस के रूप में मिलेंगे। लेकिन इस साल भी मेरिट में इसके नंबर नहीं जुड़ेंगे। खेलकूद या एनसीसी से जुड़े किसी छात्र को गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान समेत अन्य विषयों में अच्छे नंबर मिले हैं, लेकिन कुछ नंबर की वजह से वह मेरिट में जगह नहीं बना पा रहा है तो ऐसे छात्रों को बोनस नंबर भी काम नहीं आएगा।
पिछली बार भी इसी फार्मूले से दसवीं-बारहवीं की मेरिट बनाई गई थी। इसलिए इस साल भी इसी नियम को लागू किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लोक शिक्षण संचालनालय यानी डीपीआई से बोनस अंक पाने वाले छात्रों की सूची मांगी है। अफसरों का कहना है कि डीपीई को इसके लिए चि_ी भेजी जा चुकी है। वहां से जिन छात्रों की लिस्ट आएगी उन्हें ही बोनस नंबर मिलेगा।दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अगले हफ्ते जारी किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। अफसरों का कहना है कि प्रवेश पत्र स्कूलों को जारी किए जाएंगे, छात्र वही से इसे प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा माशिमं की वेबसाइट पर भी एडमिट कार्ड अपलोड किए जाएंगे।जानकारों का कहना है कि पहले सभी विषयों के नंबर के साथ ही बोनस नंबर भी जोडक़र मेरिट तैयार की जाती थी। इसमें यह देखा गया कि मेरिट में आने वाले कई छात्र ऐसे हैं जो बोनस नंबर की वजह से मेरिट में जगह बनाने में कामयाब हो जाते थे। लेकिन दूसरी ओर कई छात्र हिदीं, इंग्लिश, गणित जैसे अन्य विषयों में ज्यादा नंबर पाने के बाद भी मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना पाते थे।इस वजह से छात्रों में नाराजगी भी थी। इसलिए यह तय किया गया कि बोनस नंबर मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। गौरतलब है कि पिछली बार दसवीं-बारहवीं में करीब तीन हजार से ज्यादा छात्रों को बोनस नंबर मिला था। 2021-22 में दसवीं में 74.23 और बारहवीं में 79.3 फीसदी छात्र पास हुए थे।
1 मार्च से परीक्षा, रिजल्ट मई में
बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी। इसके नतीजे मई के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है। परीक्षा खत्म होने के कुछ दिन बाद ही मूल्यांकन का काम शुरू हो जाएगा। इस बार मूल्यांकन में उन शिक्षकों को शामिल नहीं किया जाएगा, जिन्हें पिछले साल ब्लैक लिस्ट किया गया है। इनमें कई शिक्षक ऐसे थे जिनकी जांची कापियों का दोबारा मूल्यांकन कराने पर 40 से ज्यादा नंबर बढ़ गए थे। सबकुछ ठीक रहा तो परीक्षा खत्म होने के डेढ़ महीने के भीतर नतीजे जारी हो जाएंगे।
जारी किए जाएंगे हेल्प लाइन नंबर
दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा। इसमें परीक्षा एक्सपर्ट छात्रों के सभी तरह के सवालों के जवाब देंगे। छात्र परीक्षा संबंधित किसी भी तरह के सवाल एक तय समय में विशेषज्ञों सेव फोन पर पूछ सकेंगे। कोरोना के समय आंसरशीट घर से लिखने की वजह से उस दौरान यह सुविधा बंद कर दी गई थी।लेकिन इस साल परीक्षा ऑफलाइन होने की वजह से छात्रों के लिए फिर से यह सुविधा शुरू की जा रही है।