बेजा कब्जा करने चढ़ा दी सैकड़ों पेड़ों की बलि सूचना पर वन विभाग ने शुरु की जांच

- Advertisement -

कोरबा@M4S:वन भूमि पर अतिक्रमण करने के लिए ग्रामीण पेड़ों को काटने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। सूचना पर वन विभाग ने जांच शुरु कर दिया है। पेड़ों की गिनती की जा रही है।मामला बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम चुईया से लगे औराकछार का है। औराकछार जंगल में तीन महीने पहले कुछ लोगों द्वारा पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की गई थी।


बताया जा रहा है कि वन भूमि से लगी हुई निजी जमीन है। जिसकी जमीन है उसके मालिक द्वारा आसपास के सरकारी जमीन की पेड़ों की कटाई करने की शिकायत वन भूमि को मिली थी। मौके पर जब वन विभाग की टीम पहुंची तो करीब 40से 50 पेड़ों की कटाई होना पाया गया है। हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं है कि किसके द्वारा पेड़ों की कटाई की गई थी। वन विभाग के मुताबिक प्रारंभिक दृष्टिकोण में जंगल में अतिक्रमण करने की मंशा से पेड़ों की कटाई करना प्रतीत हो रहा है। विभाग द्वारा इसकी जांच की जा रही है।पहले तो लोगों ने पेड़ों को काटा फिर आसपास के छोटे झाड़ व पेड़ों पर आग लगा दिया गया। ताकि इस क्षेत्र में जंगल का सफाया हो जाए और इसपर अतिक्रमण किया जा सके। हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने पेड़ों की कटाई की गई है।वन अधिकार पट्टे के लिए ग्रामीण लगातार जंगल के दायरे में कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। धीरे-धीरे गांव से जंगल की ओर दायरा बढ़ाया जा रहा है। बाद में ग्रामीण दावा करते हैं हम लंबे समय से जंगल में रह रहे हैं।सवालों के घेेरे में सम्बंधित क्षेत्र के बीट गार्ड पर अब तक आंच तक नहीं आई है। यहां तक बीट गार्ड को नोटिस तक नहीं दिया गया। बीट गार्ड के दायरे में पेड़ों की कटाई तीन महीने से हो रही थी। बीट गार्ड को सूचना तक नहीं मिली थी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!