बीपीएल राशनकार्डधारियों को अब मिलेगा जुलाई से नवंबर तक निःशुल्क चांवल व चना* *जिले के लगभग दो लाख 39 हजार से अधिक बीपीएल राशनकार्डधारी होंगे लाभान्वित

- Advertisement -

कोरबा@M4S:जिले के सभी अंत्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी राशन कार्डधारियों को जुलाई से नवम्बर तक अतिरिक्त चावल एवं एक किलो चना प्रति राशनकार्ड निःशुल्क मिलेगा। इन राशनकार्डधारियों को माह जुलाई से नवंबर 2020 तक नियमित मासिक आबंटन के साथ-साथ अतिरिक्त निःशुल्क चावल और प्रति राशनकार्ड एक किलो चना का वितरण किया जाएगा । जो राशनकार्डधारी उपभोक्ता अपने राशन दुकानों से माह जुलाई का खाद्यान्न उठा चुके हैं। उन्हें माह जुलाई का निःशुल्क अतिरिक्त चावल और चना अगस्त माह में नियमित आबंटन और अतिरिक्त चावल व चना के साथ वितरित किया जाएगा। कोरबा जिले में दो लाख 39 हजार 029 बीपीएल राशन कार्डधारी हैं। इनमें से नगरीय निकाय क्षेत्रों में 61 हजार 667 और ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 77 हजार 362 बीपीएल राशनकार्डधारी हैं। इन्हें 450 राशन दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। बीपीएल राशनकार्डधारीयों में 52 हजार 920 अन्त्योदय कार्डधारक, दो हजार 029 अन्त्योदय गुलाबी कार्डधारक, एक लाख 83 हजार 752 प्राथमिकता वाले कार्डधारक, 236 अन्नपूर्णा कार्डधारक और 092 निःशक्तजन कार्डधारक हैं।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निःशक्तजन, एकल निराश्रित और अन्नपूर्णा श्रेणी के राशनकार्डधारियों को जुलाई से नवम्बर तक 35 किलो मासिक आबंटन के साथ प्रति माह प्रति सदस्य 5 किलो अतिरिक्त निःशुल्क चावल दिया जाएगा। प्राथमिकता श्रेणी के 5 से अधिक सदस्य वाले राशन कार्ड में नवम्बर तक 3 किलो प्रति सदस्य अतिरिक्त चावल दिया जाएगा। इन हितग्राहियों को नियमित और अतिरिक्त चावल आबंटन को मिलाकर कुल वितरित खाद्यान्न का 50 प्रतिशत का एक रूपए प्रतिकिलो की दर पर एवं 50 प्रतिशत खाद्यान्न निःशुल्क दिया जाएगा। अनुसूचित क्षेत्र के अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डों में एक किलो चना निःशुल्क एवं एक किलो चना पांच रूपए प्रति किलो की दर से जुलाई से नवम्बर 2020 तक वितरण किया जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!