बीआरसी ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण अनुपस्थित मिले शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने बीईओ को भेजा प्रतिवेदन

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: डीईओ जीपी भारद्वाज के निर्देश पर शिक्षा गुणवत्ता सुधारने अधिकारियों का स्कूलों का सतत निरीक्षण जारी है । इसी कड़ी में विकासखंड समन्वयक कोरबा ग्रामीण अनिल रात्रे ने कोरकोमा संकुल के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शाला समयावधि में स्कूल से अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध बीआरसी श्री रात्रे ने अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया है।
बीआरसी  रात्रे दोपहर 1 बजे स्कूल पहुंचे । इस दौरान स्कूल में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय प्रांगण में बच्चे खेल रहे थे। पूछे जाने पर बताए कि शिक्षक 1 बजे स्कूल से चले गए थे। प्राथमिक शाला मदूनारा में निरीक्षण करने पर शिक्षिका द्वारा बच्चों को अंग्रेजी में नम्बरों का स्पेलिंग सिखाया जा रहा था । बीआरसी श्री रात्रे ने छात्रों से सवाल पूछे ,जिसका बच्चों ने बेबाकी से सही सही जवाब दिए । श्री रात्रे ने होमवर्क कापी भी चेक किया। शिक्षिका यासमीन बेगम द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है ,जिसकी ग्रामीणों ने भी सराहना की। बीआरसी श्री रात्रे ने बीईओ कोरबा को अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!