बालको के ट्रेड यूनियनों द्वारा दो दिनों से मटेरियल गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन

- Advertisement -

कोरबा@M4S:बालको के ट्रेड यूनियनों द्वारा विगत दो दिनों से मटेरियल गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, इस प्रदर्शन के चलते संयंत्र के अंदर प्रवेश करने वाले मालवाहक वाहनों को विगत दो दिनों से प्रदर्शनकारी संगठन द्वारा अंदर प्रवेश करने से रोका गया है।

जिसके वजह से संयंत्र के उत्पादन व उत्पादकता में भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुल श्रम शक्ति का एक तिहाई हिस्सा ही विगत दो दिनों में संयंत्र के अंदर उत्पादन में सहयोग कर रहा है बाकी सभी जन इस प्रदर्शन के प्रभाव से उत्पादन कार्यों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं इस वजह से भी काफ़ी नुकसान हुआ है, हमने प्रदर्शनकारी संगठनों से आग्रह भी किया है कि मालवाहक वाहनों को अंदर आने से ना रोका जाए पर उनके द्वारा हमारी बात नहीं मानी गई जिसके वजह से मटेरियल गेट के समक्ष मालवाहक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। संयुक्त संगठनों द्वारा मटेरियल गेट पर वाहनों के रोके जाने से संयंत्र को काफी क्षति पहुंची है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!